Mkddigital

WordPress website me Sitemap ko search console me Kaise connect Karen Full Process in Hindi 2022

Sitemap ko search console me kaise connect karen

Sitemap ko search console me Kaise connect Karen?दोस्तों अगर आप बहुत महनेत से ब्लॉग पोस्ट कर रहे है और आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में इंडेक्स नही हो रही है और अगर अभी तक अपने अपने ब्लॉग को Google search console में अभी तक submit नही किया है.

और आप अपने ब्लॉग को google search console से connect करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है,

इस पोस्ट में मैं आपको step by step guide करने वाला हूँ जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट को के sitemap को google search console में submit कर सकते है.

तो अगर आपको वेबसाइट या ब्लॉग के sitemap को google search console में submit करने में दिक्कत आ रही है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये.

इसे भी पढ़े:Hosting खरीदने के बाद WordPress kaise install karen?Hpannel और Cpannel Tutorial

और इस प्सोत को अंत तक पढ़ें के बाद आपको sitemap को search console में submit करने में कोई भी दिक्कत नही आयेगी.

तो चलिए अब शुरू करते है-

Google Search Console क्या हैं?

तो Sitemap को search console में submit करने से पहले जान लेते है की Google search console होता क्या है, तो गूगल search console एक गूगल का ही एक फ्री टूल है.

और ये एक बहुत ही अच्छा टूल है और इस टूल की मदत से आप अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग के डाटा को कण्ट्रोल कर सकते है.

आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की क्या चीज गूगल में दिखानी है और क्या क्या गूगल से छिपाना है इन सभी के बारे में आप गूगल search console में कण्ट्रोल कर सकते है.

आपकी वेबसाइट की इंडेक्सिंग के साथ साथ आप अपनी वेबिस्ते की कौन कौन से keyword गूगल में रैंक कर रहे है और वो किस पोजीशन पर गूगल में रैंक कर रहे है सभी के बारे में आप पता कर सकते है,

तो अब तो आपको पता लग गया होगा की गूगल search console क्या है.

और भी पढ़े:18+ तरीके किसी भी नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें?

Sitemap Kya Hai?

दोस्तों इस पोस्ट में जो दूसरी टर्म्स है वो है Sitemap तो अब बात कर लेते है की sitemap क्या होता है, तो sitemap एक XML फाइल होती है जिसकी मदत से गूगल search इंजन को पता चलता है की आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग में क्या क्या चीज है.

और साथ ही साथ किन किन चीजो को गूगल search में दिखाना है और किन किन चीजो को गूगल में नही दिखाना है.

तो जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का sitemap बनाकर google search console से connect कर देते है तो गूगल के बोट्स बड़ी ही आसानी से आपकी वेबसाइट में क्या क्या चीज है इनका पता लगा लेते है और इनको इंडेक्स कर लेते है.

Sitemap को Google search console में submit करने के फायदे-

दोस्तों अब बात कर लेते है की अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल search console में submit कर देते है तो आपको इसके क्या क्या फायदे होंगे-

तो ब्लॉग के sitemap को google search console में submit करने का सबसे बड़ा फायदा होगा की अब आपको अपनी वेबसाइट की indexing के लिए और कुछ भी करने की जरुरत नही होगी.

आपकी वेबसाइट की indexing में अब आपको कोई भी दिक्कत नही आने वाली है.

Sitemap ko Kaise Banayen-

Xml sitemap को Generate करने के लिए बहुत सारे तरीके है तो आप बड़ी ही आसानी के साथ अपनी वेबिस्ते या ब्लॉग का XML sitemap बना सकते है-

अगर आपकी वेबसाइट wordpress platform पर है तो इसके लिए आप XML sitemap को आप Yoast SEO या rankmath SEO Plugin के use से आप बड़ी ही आसानी के साथ बना सकते है.

अगर आपका ब्लॉग Blogger platform पर है तो इसके लिए आप XML sitemap वेबसाइट का use कर सकते है और sitemap को बना सकते है.

इसे भी पढ़े:Web hosting kya hai,और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?

Sitemap ko search console me Kaise connect Karen Full Process-

दोस्तों अब बात कर लेते है की जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का xml sitemap बना लेते है तो इसके बाद आप Google search console में कैसे submit कर सकते है,

तो sitemap को गूगल search console में कनेक्ट करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • सबसे पहले आपको search console में लॉग इन कर लेना है.
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट को गूगल search console में add करना होगा इसके लिए आपको Add Property के option पर क्लिक करना होगा और वहां पर आपको अपन वेबसाइट को ऐड करना होगा.
  • वेबसाइट को ऐड करने के बाद आपको sitemap को submit करने के लिए Sitemap के Option पर click करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद यहाँ आप अपने URL के सामने क्लिक करके sitemap.xml (small latter ) में लिखे |
xml sitemap kaise banaye
  • इतना करने के बाद आपको submit के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • जब आप इतना कर लेते है तो आपके सामने निचे sitemap Sucessful लिखा हुआ आ जाता है.

अंतिम विचार-Sitemap ko search console me kaise connect karen Full Process

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Sitemap ko search console me kaise connect karen Full Process बारे में पता लग गया होगा.

अगर अभी भी आपको sitemap कैसे कनेक्ट करें इससे जुडी कोई भी दिक्कत आती है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.

अगर आपको मेरी पोस्ट Sitemap ko search console me kaise connect karen पसंद आया है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

READY TO GROW YOUR BUSINESS?

Fill and Submit Form