Mkddigital

WordPress Website या ब्लॉग में यूजर कैसे Add करें-Step by Step Guide

How to Add User in WordPress Website in Hindi

How to Add User in WordPress Website in Hindi?दोस्तों अगर अपने अभी अभी अगर कोई वेबसाइट या ब्लॉग शुरू किया है तो फिर आप अपने आप उस वेबसाइट को Manage कर सकते है,

जैसे की आप वेबसाइट या ब्लॉग को सेटअप कर सकते है उसको कस्टमाइज कर सकते है और साथ ही साथ उस वेबसाइट में कंटेंट पब्लिश कर सकते है और उस कंटेंट का SEO कर सकते है.

पर वही अगर एक बार आपकी वो वेबसाइट या ब्लॉग Grow होना शुरू हो जाता है तो फिर आपको उस ब्लॉग क Manage करने में थोड़ी दिक्कत आ जाती है.

जैसे की आप अपनी उस वेबसाइट पर समय पर ब्लॉग को नही डाल सकते है या फिर अगर आप उस वेबसाइट में और कुछ भी करना चाहते है तो वो भी आप आसानी से नही कर सकते है.

तो ऐसे में आप अपनी टीम बना सकते है और उनको उनके हिसाब से Role दे सकते है और इसके लिए आपको WordPress के अन्दर एक बहुत ही शानदार Feature मिल जाता है जिसको हम User बोलते है.

तो आप अपनी टीम में उनकी कविलियत के अनुसार उनको रोल दे सकते है और उनको User बना सकते है और साथ ही साथ आप उनको उनके रोल के हिसाब से permission दे सकते है.

अब WordPress User Features के बारे में बहुत लोग जानते होंगे और बहुत से लोगो को इस बारे में पता नही होता है, तो आज मैं आपको इस पोस्ट में WordPress User के बारे में बताने वाला हूँ और साथ ही साथ आप WordPress Website ya blog me User kaise Add karen Step by Step Guide के बारे में भी बताने वाला हूँ.

तो अगर आप इस बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है,

तो चलिय अब शुरू करते है-

WordPress User Kya hai|What is User In WordPress in Hindi-

तो जैसे की मैंने आपको पहले ही थोडा थोडा बताया है की अगर आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग को शुरू करते है तो अगर आपकी वेबसाइट छोटी है तो आप अपने आप ही अपनी उस वेबसाइट को चला सकते है उस पर काम कर सकते है,

पर अगर अपनी वेबसाइट grow होना start हो जाती है तो आपको उस वेबसाइट को मैनेज करना थोडा मुश्किल हो जाता है, ऐसे में आप अपनी एक टीम बना सकते है और एक साथ मिलकर उस वेबसाइट पर काम कर सकते है.

ऐसे में आपको वर्डप्रेस में एक features मिल जाता है जिसमे आप अपनी वेबसाइट में यूजर को add कर सकते है और सब एक साथ मिलकर काम कर सकते है.

इसे भी पढ़े:WordPress वेबसाइट में Theme कैसे इंस्टाल करें.

बस जो लोग आपकी टीम में होते है और काम करते है उसको ही बोलते है यूजर.

WordPress me User ko Add karne ki kyo jaruat hoti hai|Why do need to Add user in WordPress in Hindi-

अब सवाल आता है की वर्डप्रेस में यूजर को add करने की क्या जरुरत होती है, तो जैसे की मैं आपको पहले ही थोडा इस बारे में बता दिया है की जब आपकी टीम बन जाती है और आप एक ही वेबसाइट पर ही काम करते हो तो आप उन सभि टीम मेम्बर को अपनी वेबसाइट में User की तरह से add कर सकते हो.

जिससे की आपका काम आसान हो जाता है, और आप बिना किसी भी दिक्कत के काम को कर सकते हो.और आप अपनी टीम मेम्बर को उनकी कविलियत के अनुसार उनको रोल दे सकते हो,

और उसी के हिसाब से उनको रोल परमिशन को दे सकते हो.

WordPress me User Permission kya hoti hai?-

अब बहुत से लोग के मन में सवाल आया होगा की आखिर यूजर permission क्या होती है, तो उस्नको मैं बता देना चाहता हूँ की wordpress में हम Multiple User को Add कर सकते है.

और उन रोल को अपने हिसाब से परमिशन भी दे सकते है, अब ऐसा तो है नही है की हम हर किसी को अपनी वेबसाइट का Admin बना दे ताकि वो कुछ भी वेबसाइट में कर सके.

तो इसके लिए WordPress में एक Solution होता है जिसको हम use कर सकते है और हम अपने हिसाब से उन सभी User को वेबसाइट में कुछ भी करने की परमिशन से सकते है.

और भी पढ़े:WordPress क्या है, वर्डप्रेस के फायदे,नुकसान और uses समझे?

जैसे- किस यूजर को केवल पोस्ट को add करना है,किसको पोस्ट को डिलीट करना है,किसको वेबसाइट को कस्टमाइज करना है, किस यूजर को पेजेज को Publish और Delete करना है, इन सभी के बारे में अपक WordPress में Solution मिल जाता है.

WordPress Website में User Role & Permission-

1.Administrator-वेबसाइट का एडमिन होता जो कुछ भी कर सकता है.
2.Editor-वेबसाइट में plugin और थीम को add कर सकता है और पोस्ट पेजेज को डिलीट कर सकता है.
3.Author- ब्लॉग पोस्ट को Write करने का काम करता है.
4..Contributor-इसका भी काम थोडा ऑथर की तरह का होता है पर इसके लिए कुछ limitation होती है.
4.subscriber– सब्सक्राइबर का काम बस वेबसाइट में कमेंट और account create करने का होता है बाकि कुछ नही होता है.

WordPress Website या blog में User कैसे Add करें|How to Add User in WordPress website step by step Guide-

तो अब बात कर लेते है की आप अगर अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में यूजर को add करना चाहते है तो आप किस तरह से add कर सकते है.

तो अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में यूजर को add करने के लिए आपको मैंने नीचे कुछ स्टेप्स को बताया है जिसको आपको फॉलो करना होता है.

  • सबसे पहले आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के admin डेशबोर्ड में login कर लेना है.
  • इसेक बाद आपको अपनी वेबसाइट में User का एक Option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है.
Why do need to Add user in WordPress in Hindi
  • क्लिक करने के बाद आप यूजर के डेशबोर्ड में आ जाओगे जहाँ पर अभी तक आपको एक ही यूजर दिखाई देगा जो आप होंगे.
  • इसके बाद आपको यूजर को add करने के लिए Add New के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जहाँ पर आपको जिस भी इन्सान को यूजर बनाना है उसके बारे में कुछ इनफार्मेशन को डालना होगा.
Wordpress Website ya blog me User kaise Add karen Step by Step Guide
  1. Username
  2. Email
  3. First Name
  4. Last Name
  5. Website
  6. Password
  7. Role
  • आपको इन सभी जानकारी को डालकर और Role को थक तरह से सेलेक्ट करकर Add New User के बटन पर क्लिक कर लेना है.
  • जैसे ही आप इतना कर लेते है तो अब आपकी वेबसाइट में User add हो जाता है जिस भी रोल के लिए अपने use permission दी है.

FAQ-How to Add User in WordPress website step by step Guide

1.Wordpress Blog में user को Add करने का क्या फायदा होता है?

Ans:WordPress Blog में user को Add करने का फायदा ये होता है की आप टीम को बनाकर उनके रोल के अनुसार उनको परमिशन दे सकते है और बड़ी ही आसानी के साथ अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते है.

2.Wordpress Blog में user को Add करते समय किस points का ध्यान रखना चाहिए?

Ans:WordPress Blog में user को Add करते समय पर Role के points को ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

अंतिम विचार-How to Add User in WordPress website step by step Guide-

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको WordPress Website ya blog me User kaise Add karen Step by Step Guide समझ में आ गया होगा.

और साथ ही साथ आपको WordPress me User Permission kya hoti hai और WordPress User Kya hai इस बारे में भी आपको जानकरी मिल चुकी होगी.

अगर आपको मेरी जानकारी How to Add User in WordPress website step by step Guide पसंद आई है तो आप इसको अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

आपका मेरी पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

READY TO GROW YOUR BUSINESS?

Fill and Submit Form