How to Install Theme in WordPress in Hindi?दोस्तों वर्डप्रेस एक Open source फ्री प्लेटफार्म है और ये एक Best CMS Platform है जो आपके कंटेंट को बहुत ही अच्छे तरीके से मैनेज करता है.
WordPress में Theme option एक बहुत ही अच्छा Option है आप वर्डप्रेस वेबसाइट में एक Theme को Install और Activate करकर पूरी वेबसाइट का Look Change कर सकते है.
दोस्तों भुत बार नए लोग जो भी नयी नयी वेबसाइट शुरू करते है उनको WordPress वेबसाइट में Theme को Install करने में थोड़ी दिक्कत आती है.
तो आप में आपको इस पोस्ट में आप WordPress me Theme kaise Install kareइस बारे में आप step by step पूरी जानकरी जानने वाले है.
तो अगर आपको भी आपकी वेबसाइट में थीम को इनस्टॉल और Active करने या Theme को Upload करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो ये पोस्ट आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाले है.
इस पोस्ट में आपको वर्डप्रेस थीम से जुडी सभी जानकारी आपको मिलने वाली है, तो चलिए अब शुरू करते है-
WordPress Theme kya Hoti hai-
दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते है की वर्डप्रेस थीम क्या होती है और उसके बाद हम जानेगे की आप वर्डप्रेस वेबसाइट में थीम को किस तरह से इनस्टॉल कर सकते है.
तो वर्डप्रेस थीम एक तरह की HTML और CSS code के द्वारा Develop की गयी एक Template होती है, जिसको अगर आप अपनी wordpress वेबसाइट में इनस्टॉल करकर activate कर देते है तो फिर आपकी वेबसाइट का डिजाईन उसी तरह का हो जाता है.
और भी पढ़े:WordPress क्या है, वर्डप्रेस के फायदे,नुकसान और uses समझे?
WordPress में आपको दो तरह की Theme देखने को मिलती है- पहली होती है Free Theme और दूसरी होती है Paid Theme.
वर्डप्रेस थीम के प्रकार|Types of WordPress Theme in Hindi-
दोस्तों वर्डप्रेस में हमको दो तरह की Theme देखने को मिलती है –
1.Free Theme-
वर्डप्रेस डेशबोर्ड में आपको बहुत सारी फ्री थीम मिल जाती है जिनका use आप बिना किसी भी पैसे को दिए कर सकते है, पर इन सभी थीम में आपको कुछ न कुछ limitation देखने को मिल जाती है.
2.Premium Theme-
वर्डप्रेस में कुछ थीम प्रीमियम होती है जिनको use करने के लिए पैसे देने होते है, और जब आप इन थीम के लिए पैसे देते है तो आपको इसके बदले में उस थीम का डाउनलोड मिलता है और एक लाइसेंस कीय भी दी जाती है.
इसके आलावा प्रीमियम थीम के साथ आपको सपोर्ट भी दिया जाता है ताकि अगर future में आपको उस थीम में कोई भी दिक्कात अगर आती है तो आपकी उस समस्या का समाधान किया जाता है.
वर्डप्रेस में थीम को कैसे इनस्टॉल करें|How to install Theme in WordPress in hindi-
दोस्तों wordpress में थीम को इनस्टॉल करने एक दो तरीके होते है-
- Installing WordPress theme using Admin search
- Installing WordPress theme using Upload theme method
1.Installing WordPress theme using Admin search-Step by step Guide
- अब सबसे पहले बात कर लेते है की आप Admin search के method से वर्डप्रेस में थीम को कैसे इनस्टॉल कर सकते है, तो इसके लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है-
- सबसे पहले आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के एडमिन डेशबोर्ड में लोगिंग कर लेना है.
- इसके बाद आपको Apperance के आप्शन पर क्लिक कर लेना है और इसके बाद Theme के आप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Apperance>Theme
- जैसे ही आप इतना कर लेते है तो अब आपको एक नया डेशबोर्ड देखने को मिलता है इसमें आपको Add New के आप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आप जिस भी थीम को इनस्टॉल करना चाहते है उसको सर्च कर लेना है.
- सर्च करने के बाद आपको उस थीम को सेलेक्ट कर लेना है तो Install के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही Theme Install हो जाएगी उसके बाद आपको Activate के बटन पर क्लिक कर देना है इससे आपकी Theme आपकी वेबसाइट पर Activate हो जाएगी.
2.Installing WordPress theme using Upload theme method-Step by step Guide-
दोस्तों अगर अपने कोई भी Premium थीम को ख़रीदा है तो उसके लिए आपको इस मेथड का use करना होता है. तो uploading मेथड से वर्डप्रेस में थीम को Activate करने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होता है.
इसे भी पढ़े:
- Domain Name Kya hai और कैसे काम करता है.
- Web hosting kya hai,और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?
- [90%Off] Hostinger se web Hosting kaise kharide.
Theme को Upload करने के लिए आपको सबसे पहले आपको उस Theme को जहाँ से भी Buy किया है वहां से Download करना होता है.
थीम को डाउनलोड करने के बाद आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होता है-
- तो इसके लिए अभी आपको सबसे पहले आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के एडमिन डेशबोर्ड में लोगिंग कर लेना है.
- इसके बाद आपको Apperance के आप्शन पर क्लिक कर लेना है और इसके बाद Theme के आप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Apperance>Theme
- इतना करने के बाद आपको Add New के बटन पर क्लिक कर लेना है.
- क्लिक करने के बाद अपक वहां पर Upload का एक Option दिखाई देगा इस आप्शन पर आपको क्लिक कर लेना है.
- जैसे ही आप upload के बटन पर क्लिक करते है तो अब ये आपसे उस फाइल को Select करने के लिए पूछेगा , बस आपको उस थीम फाइल को सेलेक्ट कर लेना है.
- सेलेक्ट करने के बाद अब आपको Upload के option पर click कर देना है.
- क्लिक करने के कुछ समय के बाद आपकी थीम इनस्टॉल हो जाएगी.
- इसके बाद आपको Activate के Install पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप इतना काम कर देते है तो अब आपकी थीम वर्डप्रेस में इनस्टॉल और activate हो जाएगी.
FAQ-How to install Theme in WordPress in hindi
1. WordPress में प्रीमियम थीम को इनस्टॉल करते समय पर लाइसेंस key को डालना जरुरी होता है?
Ans:Licence key को डालने से आपको थीम का अपडेट टाइम पर मिलता रहता है, पर थीम को activate करने के लिए आपको लाइसेंस key की जरुरत नही होती है , बस आपके पास उस थीम की डाउनलोड फाइल होनी चाहिए.
2.क्या इन्टरनेट से किसी भी प्रीमियम थीम की फ्री फाइल को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है?
Ans:आपको ऐसे किसी भी प्रीमियम थेम की फाइल को फ्री में इन्टरनेट से डाउनलोड कर अपनी वर्डप्रेस में इनस्टॉल नही करना चाहिए, क्योकि हो सकता है की उस फाइल में वायरस हो और आपकी site हैक हो जाये.
3.GPL Theme क्या होती है?
Ans: GPL Theme एक जनरल पब्लिक लाइसेंस थीम होती है जिसमे आपको फाइल का लाइसेंस नही मिला होता है, पर आपको इनका use कम से कम करना चाहिए, और अगर use करना भी चाहते हो तो फाइल को किसी विस्वास वाले प्लेस से लेना चाहिए जहाँ से आपको लगता हो की ये इस पर मैं विस्वास कर सकता हूँ.
अंतिम विचार-How to install Theme in WordPress in hindi
दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको How to install Theme in WordPress in hindi समझ में आ गया होगा और आप WordPress me Theme kaise Install kare इसके बारे में भी आपको step by step guide मिल गयी होगी.
अगर आपको अभी भी WordPress me Theme kaise Install kare इससे जुडी कोई भी समस्या है तो आप मुझसे कमेंट में पुच सकते है.
और अगर आपको मेरी दी हुई जानकरी पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है.
आपका मेरी पोस्ट How to install Theme in WordPress in hindi पढने के लिए धन्यवाद.