Mkddigital

Web hosting kya hai,और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?|What is web hosting in hindi 2022

web hosting kya hai

Web hosting meaning in hindi? दोस्तों अगर आज के समय अगर आप अपना कोई भी ब्लॉग या कोई भी वेबसाइट बनाते है तो उसके लिए आपको एक web hosting और एक Domain Name की जरुरत होती है.

पर जो भी नए लोग होते है उनको इसके बारे में ठीक से जानकारी नही होती है जिसकी वजह से उनके साथ बहुत बार धोका हो जाता है,

तो आज मैं आपको Web hosting kya hai और ये किस तरह से काम करती है , और अगर आप एक वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको web hosting खरीदते समय कौन कौन से पॉइंट्स को धन में रखना चाहिए इस बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ.

तो अगर मैं आपको इस पोस्ट के बारे में बताऊँ तो अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते है तो आपको web hosting आपको क्यों खरीदनी चाहिए से लेकर आप एक अच्छी web hosting को कैसे खरीद सकते है, इस बारे में पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है.

तो चालिए अब शुरू करते है –

Web hosting kya hai|What is web hosting in hindi

तो दोस्तों जैसे की मैंने आपको पहले बताया की आपको अगर आप एक ब्लॉग बनाते है या अपनी कोई भी बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाते है तो उसके लिए आपको एक web Hosting की जरुरत होती है.

तो ऐसा में क्यों कहा रहा हूँ सबसे पहले इस बारे में बात कर लेते है की आपको आखिरकार आपको वेबसाइट बनाने के लिए hosting की जरुरत क्यों होती है , क्योकि तभी आपको hosting meaning in hindi समझ में आयेगा.

तो इसको मैं आपको एक उदहारण से समझाता हूँ तो सबसे पहले मान लो की आप एक दुकान बना रहे हो , जहाँ पर भी आप रहते हो उस जगह पर आपको एक दुकान बनानी है ,

तो अब आपको किन किन चीज की जरुरत पड़ने वाली है , तो सबसे पहले आपको दुकान के नक्ष्य की जरुरत होगी , इसके बाद आपको दुकान को बनाने के लिए आपको जगह की जरुरत होगी जहाँ पर आप अपनी दुकान को बनाना चाहते है.

सबसे पहले आपको इन चीजो की जरुरत होती है, तो जिस तरह से आपको अपने आस पास दुकान बनाए के लिए आपको जगह की जरुरत होती है , ठीक उसी तरह से अगर आप इन्टरनेट पर अगर आप अपनी दुकान को बनाना चाहते है तो आपको वहां पर भी आपको जगह की जरुरत होती है.

अब आप या तो उस जगह को खरीद सकते हो या फिर उसको किराये पर ले सकते हो , ऐसा ही होता है न ?

तो अब बात यहाँ पर के और ये भी आती है की क्या इन्टरनेट पर हम अपनी जगह खरीद भी सकते है , तो इसका जवाब है हाँ , और इसके बारे में जैसे जैसे आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ते चले जायेंगे वैसे वैसे आपको सारी चीजो के बारे में पता लगता चला जायेगा.

Internet web server kya hai

तो जिस तरह से आप अपने आस पास बड़े बड़े जगह के प्लाट को देखते है उसी तरह से इन्टरनेट पर इन प्लाट को बोलते है Web Server, तो web server एक तरह का कंप्यूटर ही होता है जिसमे आपके कंप्यूटर क तरह ही RAM, Hard Disk और बाकि चीजे ही होती है.

पर इस कंप्यूटर की खास बात ये होती है की ये कंप्यूटर 24 Hours working condition में होता है , आप चाहे तो आप अपने कंप्यूटर को भी Web server बना सकते है

पर यहाँ पर condition ये है की वो कंप्यूटर 24 Hours On रहना चाहिए, और भी महतवपूर्ण पॉइंट्स होते है जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे.

तो जो जगह आप इन्टरनेट पर आप अपनी दुकान को बनाने के लिए लेते है उसको web Hosting कहते है , दुसरे सब्दो में इन्टरनेट पर जब आप अपनी वेबसाइट को होस्ट करते है तो उसके लियए आपको जिस जगर की जरुरत होती है उसको हम web hosting कहते है.

बस यही होता है आसान शव्दों में web Hosting.

अब यहाँ पर बहुत से लोगो का सवाल होगा की जो www.mkddigital.in है ये क्या होता है तो ये होता है Domain Name.

और यहाँ पर मैं आपको एक बात को बताना चाहूँगा की एक वेबसाइट को बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain Name दोनों की जरुरत होती है.

वेब होस्टिंग काम कैसे करता है|How to works web hosting in Hindi

तो अब बात कर लेते है की Web Hosting काम कैसे करती है , तो जैसे ही आप अपनी वेबसाइट को बना लते है अब आपकी वेबसाइट की जो भी files होगी वो आपकी Hosting पर Save होती जाती है

अब जब कभी कोई भी इन्सान अपने इन्टरनेट Browser में आपके Domain को type कर search करता है तो वो Request आपके Hosting provider के पास जाती है और इसके बाद जहाँ पर भी आपकी वेबसाइट की files स्टोर होती है वो उस इन्सान के कंप्यूटर के browser में डाउनलोड हो जाती है.

जिससे उस यूजर के कंप्यूटर में आपकी वेबसाइट ओपन हो जाती है . तो इस तरह से एक web Hosting काम करती है .

वेब होस्टिंग के प्रकार|Types of Web Hosting in Hindi

तो web hosting kya hai इसको जान लेने के बाद अप बात करते है Web Hosting के types के बारे में , तो वैसे तो web hosting के बहुत से प्रकार होते है पर मैं आज आपको ज्यादा confusse नही करूँगा ,

मैं आज आपको web hosting के उन्ही प्रकार के बारे में बताऊंगा जो आजकल ज्यादा use होती है जिनके बारे में आपको जानना ज्यादा जरूरी है –

तो web होस्टिंग चार types की होती है –

  1. Shared
  2. Dedicated
  3. VPS
  4. Cloud

अब इनके बारे में थोडा विस्तार से जान लेते है –

1.Shared Web Hosting-

तो सबसे पहले बात कर लेते है shared web hosting के बारे में , क्योकि जब भी आप एक नयी वेबसाइट को बनाते है तो आपको shared hosting के बारे में ही कहा जाता है .

तो यहाँ पर मैं आपको सबसे पहले बताना चाहूँगा की अपने बहुत बार देखा होगा की बहुत सारे लोग एक ही कमरे में रहते है , और जो भी सामान उनको दिया जाता है उसको सब मिलकर use करते है .

तो बस आपको उसी तरह से shared web hosting को समझना है , यहाँ पर एक ही कंप्यूटर में बहुत सारे हिस्से कर दिए जाते है और उन सभी हिस्सों में से एक एक हिस्सा लोगो जो दिया जाता है जहाँ पर उन सभी की वेबसाइट की files Store होती है .

और जो भी resoures उनको दिए जाते है उनका use वे सभी मिलकर करते है .

shared web hosting के फायदे –

  • shared web hosting सस्ती होती है .
  • नयी वेबसाइट के लिए अच्छी होती है .
  • इस पर वेबसाइट को सेटअप करना बहुत ही आसान होता है .
  • उसका use बहुत ही यूजर फ्रेंडली होता है .

shared web hosting के नुकसान –

  • shared hosting सस्ती होने के कारण इसमें आपको limited Resourses मिलते है .
  • एक ही server बहुत लोगो के साथ शेयर होने के कारण जो भी स्पीड होती है वो कम या ज्यादा होती रहती है.
  • सिक्यूरिटी के मामले में उतनी बहतर नही होती है .
  • ज्यादा लोड को भी झेल सकती है .

2.Dedicated web hosting –

जो जैसे की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है की की इस तरह की web hosting में शेयरिंग नही होती है इसमें पूरा का पूरा web server एक ही इन्सान का होता है.

इसी वजह से इन web hosting की स्पीड बहुत ही तेज होती है, और इसी के साथ साथ जो भी इन web hosting की कीमत होती है वो ज्यादा होती है अगर हम compaire करें और दूसरी तरह की web hosting से.

क्योकि इस तरह की web hosting में किसी भी तरह का साझा नही होता है.

Dedicated web hosting के फायदे –

  • Dedicated web hosting में शेयर न होने के कारण आपको स्पीड बहुत ही फ़ास्ट मिलती है.
  • ये hosting में security कुछ ज्यादा होती है.
  • dedicated web hosting ज्यादा स्टेबल होती है.

Dedicated web hosting के नुकसान-

  • ये hosting सभी और hosting के मुकाबले महँगी होती है .
  • अगर आप dedicated web hosting का use करना चाहते है तो आपको थोड़ी टेक्निकल नॉलेज का होना बहुत ही जरुरी है.
  • अगर आप इस hosting की प्रोब्लेम्स को अपने आप सोल्वे नही कर सकते है तो आपको इस केस में को टेक्निकल person को hire करना होता है.

VPS (Virtual Private Server) Hosting

अब बात कर लेते है VPS web hosting के बारे में तो VPS web hosting एक तरह से शेयर hosting की तरह ही होती है

पर VPS hosting शेयर hosting के मुकाबले fast और secure होती है , कुल मिलकर अगर मैं आपको बताऊँ तो VPS web hosting एक तरह से एक घर की तरह होती है जिसमे बहुत सारे कमरे होते है ,

और उन कमरों में से एक एक कमरा लोगो को दिया जाता है , इसी तरह से VPS web hosting में visualisation technology का use कर कर एक vertual सेवर को कई भागो में बात दिया जाता है

जहाँ पर जिस भी वेबसाइट को जितने भी resourse की जरुरत होती है उतने को वो use कर सकती है जिससे वेबसाइट की परफॉरमेंस और स्पीड दोनों ही बढ़ जाती है.

VPS Hosting के फायदे

  • VPS web hosting में आपको dedicated web hosting की तरह ही पॉवर और Resourses मिलते है.
  • इसमें आपको ज्यादा flexiblity और stablity मिलती है.
  • इस hosting में आपकी वेबसाइट की स्पीड fast होती है .
  • इसकी privacy और security ज्यादा होती है.

VPS Hosting के नुकसान

  • इसका use करने के लिए आपको टेक्निकल जानकारी होना बहुत ही जरूरी है.
  • इस web hosting में आपको dedicated hosting की तुलना में कम resourses में मिलते है पर आपसे price भी dedicated के मुकाबले कम लिया जाता है.

Cloud Web Hosting-

दोस्तों आज के समय में cloud web hosting का प्रचलन बहुत ही ज्यादा हो रहा है इसका मैं आपको कारण बताता हूँ , तो अगर आप आज के समय में VPS या dedicated web hosting को चुनते है तो इन सभी में आपको जो resourses दिए जाते है वो एक लिमिट में दिए जाते है ,

हलाकि ये बात भी है की ज्यादातर इस लिमिट तक वेबसाइट पहुच नही पाती है पर फिर भी अगर कभी भी अचानक अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक बढ़ जाता है तो आपकी वेबसाइट की जो परफॉरमेंस होती है वो कम होने लगती है,

तो अगर आपकी की असाधारण वेबसाइट है जिस पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक या लोड आता है तो आपकी इस समस्या का solution cloud web hosting होता है ,

इस web hosting में आपको अलग अलग cloud server दिए जाते है , तो जिसका फ्फायदा ये होता है की आपकी वेबसाइट एक dedicated server पर न होस्ट होकर अलग अलग server पर cloud की form में होस्ट होती है.

यानि की अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ भी जाता है तो जो भी आपकी वेबसाइट लोड होती है वो एक server से न होकर अलग अलग server से लोड होती है , जिससे आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस और लोडिंग स्पीड पर ट्रैफिक एक बढ़ जाने के बाद भी कम भी होती है.

Cloud Hosting के फायदे

  • cloud web hosting का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की यहाँ पर आपको server डाउन होने का कोई भी खात्र नही होता है.
  • cloud web hosting ज्यादा ट्रैफिक को भी बहुत ही आसानी के साथ झेल सकती है.

Cloud Hosting के नुकसान –

  • cloud web hosting बाकि सभी hosting की तुलना में थोड़ी महँगी होती है.
  • यहाँ पर आपको server में कुछ भी excess करने की सुविधा नही होती है.

Web hosting में क्या-क्या Features/ points होते हैं?

दोस्तों जब भी आप किसी भी web hosting को खरीदने का सोचते है तो आपको कुछ पोइट्स को धयान में रखना होता है , या आपको कुछ पोइट्स को धयान में रखना होता है .

जब भी आप एक web hosting को खरीदते है तो आपको उसको खरीदने से पहले आपको उस web hosting में कुछ Features का ध्यान रखना होता है.

ये Features या points कौन कौन से होते है इसके बारे में अब मैं आपको बताने वाला हूँ , तो आपको जब भी आप कोई भी web hosting खरीदने होती है तो आपको इन पॉइंट्स को जरुर ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी है –

1.Disk Space

जब भी आप कोई भी hosting को खरीदते है तो आपको वहां पर कुछ disk space दिया जाता है जयं पर आप अपनी जो वेबसाइट है उसकी files को स्टोर करते है.

तो अलग अलग web hosting प्लान के हिसाब से आपको अलग अलग कंपनी स्टोरेज देती है , तो मैं आपको सलाह देना चाहूँगा की आपको Unlimited Storage Disk Space वाली web hosting को खरीदना चाहिए ताकि आपको स्टोरेज की कभी भी कोई दिक्कत ना आये.

2.Bandwidth

Bandwidth किसी भी web hosting का सबसे बड़ा part होता है , तो bandwidth का सीधा सा मतलब है की एक समय पर आपकी वेबसाइट कितने डाटा का use कर रही है.

तो अगर आपकी web hosting आपको कम bandwidth देती है तो आपकी वेबसाइट Real time ट्रैफिक ज्यादा नही झेल पायेगी.

तो मान लीजिये आपकी वेबसाइट का एक web page 1 MB का है और अगर एक समय में आपकी वेबसाइट पर अगर 100 यूजर आ जाते है तो आपको उस समय 100 MB bandwidth की जरुरत होती है.

तो अगर आपकी वेबसाइट पर एक दिन का ट्रैफिक 10000 यूजर है तो आपको एक दिन का आपको जितने भी साइज़ का आपका page है उतने से multiply करना होता है , इसके बाद आपको कितनी bandwidth की जरुरत होती है उसके हिसाब से hosting को खरीद सकते है.

3.Uptime

Uptime भी web hosting को खरीदते समय एक महत्वपूर्ण पॉइंट्स होता है , तो uptime का सीधा मतलब ये होता है की आपका जो भी server है वो कितने समय के लिए On Mode में होता है.

तो इसे में आपको थोडा और असं सब्दो में समझाता हूँ तो आप सभी जानते है की जो भी हमारी वेबसाइट होती है वो web server में होस्ट होती है , और web server एक तरह का कंप्यूटर ही होता है , तो ऐसा तो नही है की वो कंप्यूटर 24 घंटे के लिए on रहता होगा.

तो आपको इसी बात को ही देखना होता है की आपका जो भी server होता है वो कितने समय के लिए on condition में होता है.

आजकल तो सभी web hosting कंपनी आपको 99.99% uptime देती है. इसका पता आप जिस भी hosting कंपनी से hosting खरीदने के बारे में सोच रहे है उसके homepage पर ही दी होती है.

4.Downtime-

Downtime uptime का उल्टा होता है , तो जितने समय के लिए आपका web server Off condition में होता है उसको Downtime कहा जाता है.

Downtime जितना कम होता है उतना आपके लिए सही होता है ,आजकल आपको ०% Downtime भी बहुत सारी hosting कंपनियां देती है.

5.Backups

Backup आज के समय में बहुत ही जरुरी होता है , अगर आपकी वेबसाइट में कभी भी कोई दिक्कत आती है तो आप उसको बड़ी ही आसानी से Backup की मदत से Restore कर सकते है.

आजकल बहुत सारी hosting कंपनिया अको Automatic Backup की facality देती है .

6.Free Domain-

आजकल जब भी आप कोई भी web hosting खरीदते है तो आपको बहुत सारी कंपनिया आपको एक साल के लिए आपको Free Domain देती है, तो आपको इस चीज को भी चेक करना है.

7.Free SSL certificate-

आजकल आपको web hosting कंपनियां आपको फ्री Domain के साथ साथ एक साल के लिए फ्री SSL certificate भी देती है.

आज के समय में आप जानते है की किसी भी वेबसाइट के लिए SSL कितना जरुरी हो गया है , तो आपको web hosting को buy करते समय इस पॉइंट्स को भी ध्यान में रखना होता है.

8.Customer Support-

Customer support भी किसी भी web hosting कम्पनिया का एक बहुत ही महत्वपूर्ण part होता है , और आज के समय में ये बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बन गया है.

आज के समय में अगर आप नही भी चाहते है फिर भी आपको Customer Support,और Technical Support की जरुरत पड़ जाती है .

तो आपको hosting खरीदते समय आपको ये भी चेक कर लेना है की hosting कंपनी आपको support कैसा दे रहा है.

9.Email

आपको एक Professional Email ईमेल की जरुरत होती है,तो आज के समय में आपको बहुत सी कंपनिया आपको फ्री में अनलिमिटेड प्रोफेशनल ईमेल की facility देती है.

तो आपको इस बात को भी ध्यान भी देते रहने की जरुरत होती है.

Linux Web Vs Windows Web Hosting differences

आज के समय में जब आप web hosting को चुनते है तो लोगो को दो चीजो के बारे में बहुत ही ज्यादा Confusion होता है , पहला होता है Linux web hosting और Windows web hosting .

तो आज में आपको इन दोनों चीजो के बार में ही बताने वाला हूँ , तो वैसे तो ज्यादातर लोग इस बारे में जानते होंगे पर तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की Linux web hosting ज्यादातर लोग use करते है

और इसका कारण ये होता है की जो Linux web hosting ओपन source होती है , और इसको use करने का आपको कोई भी पैसा नही देना होता है.

और अगर मैं आपको Windows web hosting के बारे बताऊँ तो windows web hosting open source नही होती है.

तो इसको use करने के लिए आपको पैसे देने होते है , क्योकि आपको windows web hosting को use करने के लिए आपको प्रोडक्ट key की जरुरत होती है.

पर यहाँ पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ की windows web hosting Linux web hosting से ज्यादा secure होती है.

FAQ-Web Hosting meaning in Hindi

1.वेबसाइट पंजीकरण और होस्टिंग से आप क्या समझते हैं समझाइए?

Ans:जब आप अपनी वेबसाइट के डोमेन नाम का पंजीकरण करा लेते है और अपनी वेबसाइट को बना लेते है ,तो आप जब उस वेबसाइट को किसी web server पर होस्ट करने के लिए जिस जगह इ जरुरत होती है जहाँ पर आप उस वेबसाइट की files को स्टोर करते है उस जगह को web hosting कहा जाता है .
यह कार्य किसी अच्छे वेब सर्वर पर ही किया जाता है, क्योंकि वे आपकी वेबसाइट को 24 घंटे सक्रिय रखते है और उसका उपयोग इंटरनेट पर सभी को उपलब्ध कराते है।

2.वेब होस्टिंग करने की प्रक्रिया क्या होती है समझाइए?

Ans: जब आप अपनी वेबसाइट को बनाकर उसको इन्टरनेट पर Live करते है तो जहाँ पर आप उस वेबसाइट की files को स्टोर करते है , उस जगर को web server या web hosting कहा जाता है.
और इसका use इसलिए किया जाता है ताकि आपकी वेबसाइट इन्टरनेट पर 24 hours के लिए Live हो सके ताकि कोई भी इन्सान आपकी वेबसाइट को excess कर सके.

३.डोमेन और होस्टिंग क्या होता है?

Ansडोमेन आपकी वेबसाइट का इन्टरनेट पर एड्रेस होता है ताकि जब कभी किसी को भी आपकी वेबसाइट को इन्टरनेट पर अगर ओपन करनी हो तो वो आपके डोमेन नाम के द्वारा उसको ओपन कर सके ,
hosting वो जगह होती है जहाँ पर आपकी वेबसाइट की files save होती है .

अंतिम विचार -What is web hosting in hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको web hosting kya hai इस बारे मे पुरी जानकारी लग चुकी होगी और आपके How to works web hosting in Hindi से जुड़े सरे doubt ख़त्म होंगे.

अगर आपके अभी भी web hosting को कैसे चुने और web hosting के कौन कौन से types होते है से जुड़े कोई भी सवाल है या कोई भी doubt है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.

आपको मेरा आर्टिकल web hosting क्या है और कैसे चुने? पढ़ने के लिए धन्यवाद.

इसे भी पढ़े:Bluehost se Hosting Kaise Kharide Complete Review guide in Hindi.

और भी पढ़े:[90%Off] Hostinger se web Hosting kaise kharide hindi.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

READY TO GROW YOUR BUSINESS?

Fill and Submit Form