Mkddigital

[Cheap]Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Complete Review guide in Hindi

Bluehost se Hosting Kaise Kharide 

क्या आप क्या आप Bluehost se hosting kaise kharide जानना चाहते है? क्योकि दोस्तों अगर आज के समय में आपको अपनी वेबसाइट बनानी है तो आपको उसके लिए Web Hosting की जरुरत होती है अगर आप अपनी वेबसाइट को WordPress Platform पर बनाना चाहते हो तो ।

और मैं आपको यही सलाह देता हूँ की अगर आप अपनी वेबसाइट बनाने जा रहे हो तो आपको उसको WordPress Platform पर ही बनाये।

इसे भी पढ़े: [90%Off] Hostinger se web Hosting kaise kharide hindi

तो आज हम बात करेंगे की आप किस तरके से Bluehost se Web Hosting Kharid sakte hai वो भी बिलकुल ही आसानी से बस कुछ ही Steps को follow करकर।

पर दोस्तों मैं आपको यहाँ पर एक बात के बारे में बता देना चाहता हूँ की आजकल मार्किट में बहुत सारी Web Hosting की कम्पनिया आ गयी है।

तो ऐसे में अगर आपको एक अच्छी web Hosting को खरीदना है तो आपको Hosting में बहुत सारे Options मिल जाते है तो ऐसे में आपको सही Option को चुनना बहुत ही जरुरी है,

जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा ये आप भी जानते है तो आज मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह से Bluehost se Web Hosting Kharid sakte hai वो भी बिना किसी झंझट के।

और साथ ही साथ मैं आपके Bluehost Web Hosting को लेकर सारे डाउट भी ख़त्म भी कर दूंगा जिस्सके की आपको बहुत जयदा Help मिलेगी की आपको Bluehost Hosting को क्यों चुनना चाहिए।

और आपके सारे Doubt को ख़त्म करने के बाद मैं आपको  बताऊंगा Step by step Guide to buy Bluehost Hosting in Hindi तो अगर आपके Bluehost Web Hosting को लेकर अगर कोई भी डाउट है तो बसा आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है।

तो चलिए बिना किसी भी देरी के अब शुरू करते है-

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide – Step By Step Full Guide-

तो Hosting को खरीदने से पहले आपको उस होस्टिंग कंपनी के बारे में पूरी तरह से पता होना चाहिए क्योकि जब तक आपको किसी चीज के बारे में पूरी तरह से पता नहीं होगा तो आप उस चीज के बारे में ठीक तरीके से फैसला नहीं कर सकते तो

सबसे पहले पता करते है की आपको  Bluehost Web Hosting ko kyo kharidna chahiye तभी तो बाद में आप ये फैसला करेंगे की आपको Bluehost Web Hosting को खरीदना है या नहीं ?

और अंत में हूँ बात करेंगे की आप Bluehost se Web Hosting asani se kaise Kharid sakte hai तो चलिए शुरू करते है ।

Bluehost Web Hosting ko kyo kharidna chahiye-

Little about Bluehost Web Hosting Company in hindi|Bluehost Web Hosting company ke bare me –

तो सबसे पहले बात कर लेते है की आपको Bluehost Web Hosting ko kyo kharidna chahiye तो इसके लिए आपको सबसे पहले Bluehost के बारे में थोड़ा जानना होगा

तो Bluehost एक अमेरिकन बेस वेब होस्टिंग कंपनी है जिसको 2003 में Matt Heaton and Danny Ashworth ने मिलकर बनाया था।

इस समय Bluehost company अलग सर्विस जैसे Domain service Hosting service Website Security में डील करती है  और Bluehost company पर 2M+ Websites All Over World एक दिन में बनायीं जाती है

इसके साथ साथ 750+ से भी ज्यादा इनकी टीम है जो 24/7 काम करती है आपके लिए तो से सब बहुत ही अच्छी चीज है।

तो अगर आप और भी और जाना चाहते है की आपको एक web होस्टिंग को खरीदते समय किन किन बातो का ध्यान देना चाहिए या कौन कौन से फैक्टर आपको होस्टिंग को खहरीद्ते समय पर ध्यान में देना हो आप web hosting को खरीदते समय किन किन बातो का आपको ध्यान रखना चाहिए इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

Bluehost Web Hosting ko kyo kharidna chahiye| why should you Buy Bluehost web hosting in Hindi

तो अब मैं आपको कुछ पॉइंट्स के बारे में बता देता हूँ जिसके आधार पर आपको Bluehost Web होस्टिंग को खिड़ना चाहिए क्योकि ये फीचर्स आपको जल्दी से इस price पर और कही पर मिलना बहुत ही मुश्किल है –

Bluehost daily 20000 से 1 लाख या उससे ज्यादा की traffic को आसानी से handle कर लेती है।

⇒fast loading के साथ-साथ server connectivity में भी काफी powerful है।

⇒Free Domain- वर्ष के लिए Free Domain प्रदान करता है।

⇒SSL Certificate- Free SSL Certificate सभी Manage Website के लिए प्रदान करता है।

⇒Money Back Policy- यह आपको 30 Money Back Guarantee देता है।

⇒Band with Storage- यह Unlimited Storage की सुविधा देता है।

⇒Up to 70% Discount offer– यह आपको Hosting खरीदते समय 70% अधिक Discount प्रदान करता है।

Hosting Plans- यह आपको Shared, WordPress, VPS, Dedicated, और WooCommerce Hosting सेवा प्रदान करता है।

⇒Manage App- यह WordPress, Joomla, Drupal, etc. जैसे App की सुविधा देता है। जहाँ से अपनी Website को आसानी से Manage कर सकते है। इसके अलावा आप Click में WordPress Install कर सकते है।

⇒User Friendly C-panel- यह एक बहुत ही अच्छा c-panel provide करता है जिसका Interface बहुत ही Simple है।

Recommended by WordPress- इस Hosting को wordpress.org द्वारा वर्ष 2005 से ही Recommendad किया जा रहा है।

24/7 Expert Support- यह आपको 24/7 live Chat और Calling की सुविधा देता है।

99.99% Uptime Guarantee- यह आपको 99.99% Best Performance की Guarantee देता है।

⇒Payment Method- यह Credit Card, Debit Card, Paypal और UPI जैसे पेमेंट सुविधा देता है।

⇒Starting Price– इसका Hosting Plan 99/- प्रतिमाह से शुरू हो जाता है जो की बहुत ही Affordable Price है।

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide|Step by step Guide to buy Bluehost Hosting in Hindi-

दो अब बात करते है की आप Bluehost se Hosting Kaise Kharide क्योकि अब तक आपको Bluehost से होस्टिंग क्यों खरीदनी चाहिए ये आपको पता लग गया होगा

तो चलिए अब बात कर लेते है की आप किस तरीके से Bluehost se Web Hosting asani se kaise Kharid sakte hai –

Go To Bluehost Official Website-

सबसे पहले आपको Bluehost India की Official website पर चले जाना है और इसके बाद आपको Hosting वाले Option को select कर लेना है । आप यहाँ पर क्लिक क्लिक करने के बाद बड़ी ही आसानी से एक ही click में आप सीधे Bluehost की Official website पर चले जाओगे।

Choose your Hosting type-

जैसे ही आप वेबसाइट पर जायेंगे तो जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया था की Bluehost पर आपको कई तरह की Hosting मिल जाती है तो आपको अपने हिसाब से जो भी होस्टिंग को खरीदना है उसको select कर लेना है चाही आप Shared Hosting ले सकते है या VPS या कोई भी।

Choose Hosting Plans –

जब आप अपनी होस्टिंग को सेलेक्ट कर लोगे तो आप आपके सामने आपकी होस्टिंग के प्लान्स आ जाते है तो आपको उनमे से जो भी आप Plan को लेना चाहते है उसको सेलेक्ट कर लेना है।

Claim Your Free Domain –

प्लान को सेलेक्ट करने के बाद आपको एक साल के लिए फ्री डोमेन को लेने के लिए भी Claim करना है तो जैसे ही आप Next बटन पर click करोगे तो अब आपके सामने Domain को सेलेक्ट करने के लिए पूछेगा।

आप यहां पर कोई भी अपना डोमेन ले सकते हो या फिर अगर आप चाहते हो की आप baad में डोमेन लोगे और अभी आप अपना कोई भी पुराण डोमेन डालना चाहते हो तो वो भी आप यहाँ कर सकते हो ।

Dmain डालने के बाद आपको Next Button पर Click कर देना है ।

Bluehost Hosting Sign in/Sign up Form-

जैसे ही आप Next Button पर क्लिक करोगे तो तभी आपको ये एक नए पेज अपर लेकर चला जायेगा जहाँ पर आपको Sign Up करना होगा

और यहाँ पर आपको अपनी Personal Details को भरना होगा और अपने Account को बना लेना होगा।

Select Your Payment Option in Bluehost Hosting-

जब आप अपनी सारी Require Personal Information को डाल  देते है तो अब आपको ये Payment ऑप्शन को चुनने के लिए कहेगा।

Bluehost में आपको पेमेंट करने के लिए बहुत सारे Options मिल जाते है तो आपको एक अपने मन पसंद Payment option को चुन लेना है और पेमेंट डिटेल्स को डालकर पेमेंट को कर देना है।

इसके बाद जैसे ही Payment को Procced होने में कुछ समय लगता है जो 2 से 5 मिनट्स का हो सकता है जैसे ही आपका पेमेंट पूरा होता है वैसे ही आपकी email id पर एक मेल आता है जिसमे आपका Bluehost का username और Password होता है।

तब आप login कर सकते है और आप अपना कोई भी Blog या website को बना सकते है।

अंतिम विचार -Bluehost se Hosting Kaise Kharide 

मैं आशा करता हूँ की आपको Bluehost se Web Hosting kaise kharide in Hindi ये पूरी तरह से समझ में आ गया होगा और आपको Bluehost Web Hosting ko kyo kharidna chahiye  इससे जुड़े सारे डाउट ख़त्म हो गए होंगे।

साथ ही साथ आपको आप आपको Step by step Guide to buy Bluehost Hosting in Hindi  भी समझ में आ गया होगा अगर अभी भी आपके Bluehost se Hosting Kaise Kharide से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप मुझे Comment Box में पूछ सकते है ।

और अगर आप How to buy Bluehost web hosting in Hindi इससे जुडी कोई भी सलाह या जानकारी देना चाहते है तो भी आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है ।

और अगर आपको हमारा Bluehost se Hosting Kaise Kharide और Step by step Guide to buy Bluehost Hosting in Hindi पसंद आया है तो आप इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर share भी कर सकते है।

आपका हमारा आर्टिकल  How to buy Bluehost web hosting in Hindi के बारे में  पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

READY TO GROW YOUR BUSINESS?

Fill and Submit Form