Mkddigital

WordPress Blog Website में Google Adsence verification Code को कैसे लगाएं(2022)

How to add AdSense verification code in WordPress in Hindi

How to add AdSense verification code in WordPress in Hindi?दोस्तों अगर आज के समय में अपने अपना एक ब्लॉग बना लिया है या फिर बनाने के बारे में सोच रहे है तो WordPress Blog Website me Google AdSense verification Code ko kaise lagayen ये जानना आपको बहुत ही जरुँरी होता है.

क्योकि जब आप अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट को बना लेते है और उसको ठीक से कस्टमाइज भी कर लेते है तो उसके बाद आता है उस वर्डप्रेस ब्लॉग को monetize करने एक बारे में , और अब तक किसी भी ब्लॉग को monetize करने के लिए Google AdSense से अच्छा कोई भी प्लेटफार्म नही है.

पर बहुत से लोगो को दिक्कत ये आती है की उनको coding के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती है और वो ठीक तरह से अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Google Adsence verification Code को Paste नही कर पाते है.

या फिर उनको इस बारे में डर लगा रहता है की कही उनसे Google AdSense verification Code को अपनी वेबसाइट में पेस्ट करते समय पर कोई गलती ना हो जाये जिससे कोई दिक्कत ना आ जाये और गूगल अद्सेंसे उनको अप्रूवल ना दे.

तो अगर आपकी भी यही समस्या है तो ये पोस्ट आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है इस पोस्ट में मैं आपको आप अपनी WordPress Blog Website me Google AdSense verification Code ko kaise lagayen इस बारे में step by step guide करने वाला हूँ जिसको पढने के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Google AdSense verification Code को paste कर पाओगे.

तो चलिए अब शुरू करते है-

Google Adsense Code kya hota hai|What is Google Adsense Code in Hindi-

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल Adsense से monetize करना चाहते है और गूगल की Ads को अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर लगाकर उससे पैसे कमाना चाहते है तो फिर आपको अपना एक गूगल Adsense account बनाना होता है,

और गूगल Adsense account में Sign up करने एक बाद लॉग इन करने एक बाद एक Google Adsence verification Code आपको मिलता है जिसको आपको अपनी वेबसाइट पर लगाना होता है.

Google Adsense verification code Website me kyu lagaya Jata hai| Why Does Google Adsense Varification Code paste in WordPress blog in Hindi-

अब बहुत से लोग के मन में ये सवाल होता है की आखिर Google Adsence verification Code को वेबसाइट या फिर ब्लॉग में क्यों लगाया जाता है आखिर इसका क्या use होता है और ये क्यों जरुरी होता है.

तो इस बारे में मैं आपको बताता हूँ,Google Adsence verification Code को जब आप अपनी वेबसाइट में paste करते है तो इससे गूगल आपकी वेबसाइट को रिव्यु करता है और गूगल को पता लगता है की हम उस वेबसाइट या फिर ब्लॉग के मालिक है,

और साथ ही साथ ये भी Varification करता है की हमारा ब्लॉग गूगल की एड्स को चलाने के लिए सही है या नही है, क्या हमारा कंटेंट गूगल की policy के हिसाब से बना हुआ है.

इसे भी पढ़े:

इसके बाद अगर सब कुछ ठीक होता है तो गूगल Adsense आपकी वेबसाइट को गूगल एड्स दिखने के लिए अप्रूवल दे देता है और इसके बाद आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल की एड्स से पैसे कम सकते है.

Google Adsense verification code को WordPress website पर कैसे लगाए|How to add AdSense verification code in WordPress in Hindi-

तो अब बात करते है की आप अपनी वर्डप्रेस site में Google Adsence verification Code को किस तरह से लगा सकते है जिससे की गूगल adsense आपकी वेबसाइट को रिव्यु करकर उसको अप्रूवल दे दे.

तो आप अपनी WordPress Blog Website में Google Adsence verification Code को कैसे लगा सकते है उसके लिए मैंने आपको निचे step by step समझाया है जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपनी वेबसाइट में गूगल adsense की code को लगा सकते है.

  • सबसे पहले आपको गूगल पर Google Adsense लिखकर सर्च कर लेना है.
  • इसके बाद आपको Google Adsense की वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है.
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको Sign Up के Option पर Click कर लेना है.
  • sign up पर क्लिक करने के बाद आपको Google Adsense account बना लेना है.
  • जरूरी जानकारी डालने के बाद आपको Terms & Condition के आप्शन को चेक कर देना है और ok आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इतना करने के बाद आपको एक Google Adsence verification Code मिलेगा जिसको आपको Copy कर लेना है.
  • कॉपी करने के बाद आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में आ जाना है और Appearence में Theme Editor के Option पर क्लिक कर लेना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Theme की coding दिखाई देगी पर आपको घबराना नही है और आपको दाई साइड में Header.Php के आप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • इतना करने के बाद आपके सामने Theme के Header की coding आ जाएगी अब आपको सारा काम यही करना है, यहाँ पर आपको Google Adsence verification Code को Head और /Head के बीच में paste करना होता है.
  • तो अब आपको Google Adsence verification Code जो अपने कॉपी किया था उसको Head और /Head के बीच में paste कर देना है और Update Change के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको अपने adsense Account में आ जाना है और ok बटन पर क्लिक करकर Review के Option पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही आप इतना काम कर देंते है आपकी वेबसाइट रिव्यु के लिए चली जाती है जिसको गूगल Adsense की Team Review करती है और आपको रिप्लाई देती है, इस प्रोसेस में 7 से 15 दिन का समय भी लग जाता है.

Plugin के Use से Google Adsense verification code को WordPress website पर कैसे लगाए|How to add AdSense verification code in WordPress in Hindi by plugin –

दोस्तों अगर पाक ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आपको यहन पर एक Advantage और मिल जाता है यहाँ पर आपको Plugin का Support मिल जाता है,

तो अगर आपको उपर वाली प्रोसेस जिसमे थीम के हैडर में Google Adsence verification Code को paste करना होता है उसमे अगर आपको दिक्कत आती है तो आप Google Adsence verification Code को Plugin की मदत से भी अपनी वर्डप्रेस site में लगा सकते है.

तो इसके लिया आपको निचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करना है-

  • सबसे पहले आपको अपना adsense account बना लेना है और Google Adsence verification Code को कॉपी कर लेना है.
  • इसके बाद आपको अपनी वर्डप्रेस site के डेशबोर्ड में आ जाना है और plugin वाले सेक्शन में क्लिक करने के बाद आपको Add New पर क्लिक कर लेना है.
  • इतना करने के बाद आपको search बार में Insert Headers and Footers Code लिखकर सर्च कर लेना है.
  • सर्च करने के बाद आपको Insert Headers and Footers by WPBeginner plugin को इनस्टॉल कर लेना है तो activate कर लेना है.
  • इतना करने के बाद आपको वर्डप्रेस डेशबोर्ड में Setting के option में Insert Headers and Footers का आप्शन दिखाई देगा आपको इस आप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • क्लिक करने के बाद आपको इस plugin का डेशबोर्ड दिखाई देगा जिसमे आपको हेड सेक्शन में जाकर अपने Google Adsence verification Code को Paste कर देना है और Save पर क्लिक कर देना है.

  • इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को Review के लिए सबमिट कर देना है.

FAQ-How to add AdSense verification code in WordPress in Hindi

1.Google AdSense से अप्रूवल मिलने में कितना समय लगता है?

Ans:अगर अपनी वेबसाइट में सब कुछ ठीक है तो Google AdSense से रिप्लाई आने में 7 से 15 दिन का समय भी लग जाता है, और अगर अपनी अप्रूवल नही हो पाता है तो आप ठीक करकर दोबारा से apply कर सकते है.

2.Google AdSense के Approval के लिए Domain कितना Old होना चाहिए?

Ans:Google AdSense अप्रूवल के लिए कही पर भी डोमेन कितना पुराना होना चाहिए इसके बारे में जानकारी नही है पर मेरे अनुभव से डोमेन लगभग 1 से 2 महीने पुराना होना चाहिए.

3.Google AdSense Approval के लिए वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक होना चाहिए?

Ans:Google AdSense अप्रूवल के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक होना जरूरी नही है पर अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होता है तो आपको अप्रूवल जल्दी मिल जाता है, पर अगर आपकी वेबसाइट पर बिलकुल भी ट्रैफिक नही होता है तो भी आपको Google AdSense का अप्रूवल मिल जाता है.

अंतिम विचार-How to add AdSense verification code in WordPress in Hindi

दोअतो अगर अपने इस पोस्ट को यहांतक पढ़ा है तो आपको WordPress Blog Website me Google AdSense verification Code ko kaise lagayen के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी,

ओरिसके आलावा आपको Google Adsense Code kya hota hai और Google Adsense verification code Website me kyu lagaya Jata hai इसके बारे में जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर आपको मेरी दी हुई जानकारी पसंद आई हैतो आप इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है और आप इसके बारे में कुछ और सलाह देना चाहते है तो उसको भी आप कमेंट बॉक्स मेबता सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

READY TO GROW YOUR BUSINESS?

Fill and Submit Form