Mkddigital

WordPress Default Admin Url को आसानी से Change करें.

Wordpress Admin Loging url kaise change karen

WordPress Admin Login url kaise change karen?दोस्तों आज के समय में अगर आप इन्टरनेट से जुड़े हुए है तो अपने बहुत बार हैकिंग के बारे में तो सुना ही होगा.

तो अगर आज के समय में अगर आप अपनी कोई वेबसाइट को रन करते है या किसी WordPress Blog पर आप काम कर रहे है तो आपको अपने उस वर्डप्रेस के url को Change करना बहुत ही जरुरी हो जाता है वर्ना हो सकता है की Future में आपको हैकिंग की समस्या से जूझना पद सकता है.

दोस्तों ऐसा नही है की अगर आप अपने उस वर्डप्रेस के डिफ़ॉल्ट के url को चेंज कर लेते है तो फिर भी आपकी वेबसाइट या फिर आपका वर्डप्रेस ब्लॉग हैक होने से बाख सकता है.

दोस्तों पर ऐसा करने से आप कही ना कही अपनी वेबसाइट को काफी हद तक सिक्योर कर सकते है. तो आज में आपको इस इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की आप किस तरह से अपनी WordPress blog Admin Default Url ko Kaise change karen Hindi me.

तो अगर आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट एडमिन url को Reset करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है और जो भी मैं आपको इस पोस्ट में करने के लिए कहता हूँ उसको आपको करना है.

तो चलिए अब शुरू करते है-

WordPress Admin Login url kaise change karen

दोस्तों बहुत से लोग अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के admin Url को Change करने के लिए WordPress Plugin का सहारा लेते है और कुछ बिना किसी WordPress Plugin के लिए ही अपनी वेबसाइट के url को चंगे कर लेते है.

तो आज मैं आपको इस पोस्ट में WordPress Plugin की मदत से आप अपनी WordPress Website के Url को कैसे Change कर सकते है इस बारे में पूरा विस्तार से बताने वाला हूँ.

WordPress Admin Login url Kya Hai-

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ की आखिरकार wordpress Default Admin Url क्या होता है.

तो जब भी आप अपनी वेब होस्टिंग पर वर्डप्रेस को इनस्टॉल करते हो तो WordPress आपको दो url देता है एक होता है Public url जो कुछ https://mkddigital.in/ इस तरह का होता है.

और दूसरा होता है Admin Url जिसकी मदत से आप यानि की Website का Owner उस वेबसाइट को एक्सेस करता है और उसमे वर्क करता है.

जो आपको WordPress डिफ़ॉल्ट https://mkddigital.in/wp-admin इस तरह से देता है. और इसी के द्वारा आप अपनी वेबसाइट के Backend में काम कर सकते है.

WordPress Admin Login URL Change क्यों जरूरी है

अब बात करते है की वर्डप्रेस के लॉग इन url को चेंज करना क्यों जरुरी है, तो यहाँ पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आज के समय में अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को सिक्योर रखना चाहते है तो आपको भिन्न भिन्न तरीका का यूज़ करना होता है.

क्योकि आज के समय में बहुत से हेकर को जब ये पता चल जाता है की आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस प्लातेफ़ोर्म पर है तो वो सभी Brute force attacking Technique का यूज़ करकर आपकी वेबसाइट को हैक करने का try करते है.

और भी पढ़े:

[3 Easy ways]How to change wordpress website admin email Address.

ऐसे में अगर आप अपनी वेबसाइट का Admin url को डिफ़ॉल्ट रखते है तो ज्यादा चांस है की आपकी वेबसाइट हैक भी हो सकती है.

तो इसलिए आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के admin url को change करने की जरुरत होती है.

WordPress Login Page URL कैसे Change करें

अब बात करते है की आप किस तरह से अपनी वेबसाइट के admin Default Url को कैसे चंगे कर सकते है तो उसके लिए मैं आपको निचे तरीका बताने वाला हूँ जिसको आपको फॉलो करना है.

सबसे पहले आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में एक plugin  WPS Hide Login को इनस्टॉल करना है और इसको activate कर लेना है.

इसके बाद आपको इस plugin की सेटिंग में चले जाना है और वाला पर कस्टम url को सेट कर देना है जो भी admin url आपको अपनी वेबसाइट के लिए रखना है.

इसके बाद सभी सेटिंग करने के बाद आपको Save Setting पर क्लिक कर देना है.

WordPress admin URL Change

अगर आप इतना कर लेते है तो आपका Wordpres Default Admin Change हो जायेगा.

इतना जब आप कर लेते है तो अब जो भी पहले का आपका Default Admin url होगा वो चेंज हो जायेगा. और जब भी आप उस url को ओपन करोगे तो वहां पर  404 not found error show होने लगेगा.

FAQ-Wordpress Admin Loging url kaise change karen

1.क्या wordpress Admin Default url को बिना plugin को चेंज कर सकते है?

Ans:हाँ

२.wordpress admin login url not working Problem Fix

Ans: WordPress admin login url not working प्रॉब्लम को solve करने के लिए आप Default url को Redirect कर सकते है.

अंतिम विचार-Wordpress Admin Loging url kaise change karen

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको WordPress Admin Loging url kaise change karen के बारे में पूरी जानकारी पता लग चुकी होगी.

अगर आपको मेरी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है.

आपका मेरी इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

READY TO GROW YOUR BUSINESS?

Fill and Submit Form