Mkddigital

[Trick]WordPress Blog Post Me FAQ Kaise Add Karen-2022

Blog Post Me FAQ Kaise Add Karen

Blog Post Me FAQ Kaise Add Karen?दोस्तों अगर आज के समय में आप अपने ब्लॉग पर गूगल से ट्रैफिक लेना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉक के साथ बहुत सारे Experiments करने होते हैं .

क्योकि ये पता नहीं पता होता की किस तरीके से आपको आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक मिल जाएगा .पर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का जो सबसे अच्छा तरीका है वह है गूगल सर्च,

लोग अगर गूगल पर कुछ सर्च करते हैं और वहां पर इनको अगर आपकी वेबसाइट दिखाई देती है तो इससे आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक आ सकता है।

तो अपनी पोस्ट को गूगल सर्च में लाने के लिए गूगल पर गूगल के टॉप पोजीशन पर आपकी वेबसाइट Rank करने के लिए आपको अपनी ब्लॉक पोस्ट को बेहतर बनाना होगा.

जिससे कि गूगल आपकी पोस्ट को और भी ज्यादा प्रमोट करें और आपकी जो ब्लॉक पोस्ट है या जो आपकी वेबसाइट है उसको टॉप पर रैंक हो सके.
तो ऐसे में आप अपनी अपनी आप अपनी ब्लॉक पोस्ट में FAQ को ऐड कर सकते है जिससे आपकी पोस्ट पोस्ट को और ज्यादा बेहतर हो सके और जिससे आपकी पोस्जिट और भी ज्सयादा कीवर्ड पर रैंक हो सके.

इसे भी पढ़े:18+ तरीके किसी भी नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें?

तो यहां पर मैं आपको बताना चाहता हूँ कि FAQ का मतलब होता है Frequently Ask Question यानिकी वह सवाल जो, जिस भी टॉपिक के रिलेटेड आपकी ब्लॉग पोस्ट है उससे जुड़े हुए सवाल लोग गूगल से पूछते हैं या पूछ रहे है, तो अगर आप उन सवालों को अपनी पोस्ट में ऐड कर देते हैं तो आपकी पोस्ट उन सभि कीवर्ड पर भी रैंक होना शुरू हो जाएगी और आपकी पोस्ट को ट्रैफिक मिलने के चांस बढ़ जायेंगे.

तो अगर आप भी आसानी से अपनी ब्लॉक पोस्ट में FAQ (Frequently Ask Question) को ऐड करना चाहते हैं तो मैं आज इस पोस्ट में आपको Step by Step बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से अपनी ब्लॉक पोस्ट में FAQ को ऐड कर सकते हैं जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक गूगल से आ सके-

तो चलिए अब शुरू करते है

FAQ( Frequently Ask Question) को Add करने से पहले कुछ जरुरी चीजे-

तो आपको अपनी ब्लॉक पोस्ट में FAQ को ऐड करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होता है-
सबसे पहले आपको उन सवालो की की लिस्ट बना लेनी है जिनको आप अपनी ब्लॉक पोस्ट में ऐड करना चाहते हैं और इसके लिए आप कुओरा या गूगल का use कर सकते है .
जो दूसरा पॉइंट होता है जिसको आप को ध्यान रखना है कि अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो वहां पर आपको ब्लॉक एडिटर और क्लासिक एडिटर दो एडिटर मिलते हैं तो आपको ब्लॉक एडिटर का use FAQ करने के लिए करना है .

Blog Post me FAQ ko kaise add karen-

तो अब बात करते हैं कि आप किस तरीके से अपनी WordPress ब्लॉक पोस्ट में किस तरीके से आप FAQ को ऐड कर सकते हैं-
तो अपनी ब्लॉक पोस्ट में FAQ( Frequently Ask Question )को ऐड करने के लिए आपको SEO Plugin की जरुरत होती है , तो चाहे तो आप Rankmath SEO Plugin का use कर सकते है या Yoast SEO का use कर सकते है.
इस पोस्ट में मैं आपको Yoast SEO Plugin से आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में FAQ को कैसे add कर सकते है इस बारे में ब्स्तेप by step बताने वाला हूँ.

तो चलिए अब शुरू करते है-

Yoast SEO se blog post me FAQ Kaise Add karen-

Yoast SEO से अपनी ब्लॉग पोस्ट में FAQ को ऐड करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना-

  • सबसे पहले आप जिस भी पोस्ट में ब्लॉक पोस्ट में FAQ को ऐड करना हैं उसको आपको Block Editor में ओपन कर लेना है.इसके बाद आपको जहाँ पर FAQ (Frequently Ask Question) को add करना है वहां पर जाकर आपको Plus Icon पर क्लिक कर लेना है और वहां पर Yoast FAQ कर लिख कर सर्च कर लेना।
  • सर्च करने के बाद आपको Yoast FAQ का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको इस पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने FAQ( Frequently Ask Question) को ऐड करने का ऑप्शन आ जाएगा जहां पर आप Question or Answer दोनों को ऐड कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको जिस भी Question को आप को ऐड करना है वहां Question के कॉलम में उसको लिखना है और Answer के कॉलम में जबाब को लिख देना है.
  • इतना करने के बाद आपका काम पूरा हो जायेगा और आपकी पोस्ट में FAQ Add हो जायेंगे.

FAQ-Wordpress Blog Post Me FAQ Kaise Add Karen

1. क्या ब्लॉग पोस्ट में FAQ को add करने से गूगल में रैंकिंग बढती है.

हां, अगर आप अपनी पोस्ट में FAQ को add कर देते है तो आपकी वेबसाइट की Quality बढ़ जाती है जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ने के चांस होते है.

2. ब्लॉग पोस्ट के लिए FAQ(Frequently Ask Question) को कहाँ से लायें?

FAQFrequently Ask Question) की लिस्ट आप Google, कुओरा, या गूगल क्वेश्चन हब का use करकर बना सकते है.

अंतिम विचार-Blog Post Me FAQ Kaise Add Karen

अगर आपने मेरी पोस्ट को यहां तक पढ़ा है तो आपको है अब अपनी ब्लॉक पोस्ट Blog Post Me FAQ Kaise Add Karen और और आप किस तरह से अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक कराकर गूगल से ट्रैफिक ले सके इस बारे में आपको जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर अभी भी आपको Yoast SEO se blog post me FAQ Kaise Add karen इससे जुड़े हुए कोई भी सवाल है या कोई भी डाउट है तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते है.

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं आपका मेरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

READY TO GROW YOUR BUSINESS?

Fill and Submit Form