Mkddigital

WordPress क्या है, वर्डप्रेस के फायदे,नुकसान और uses समझे?(2022)

Wordpress kya hai In Hindi

WordPress kya hai In Hindi?दोस्तों आज के समय वैसे तो लोगो को WordPress kya hai इस बारे में थोडा बहुत तो पता होता है पर उनको बहुत बार बहुत सी चीजो में डाउट हो जाता है और उनको सही से जानकारी नही मिल पाती है की वर्डप्रेस में वो चीज क्या होती है.

और ज्यादातर लोगो से अगर वर्डप्रेस के बारे में पूछा जाये तो उनको बस यही पता होता है की वर्डप्रेस पर हम ब्लॉग बना सकते है और वेबसाइट बना सकते है, पर अगर वही पर उनसे अगर पूछ लिया जाता है की WordPress.org और WordPress.com में क्या अंतर होता है तो सायद से ही उनको पता नही होगा.

तो आज इस पोस्ट में मैं आपको WordPress.org Vs WordPress.com in Hindi में भी बताने वाला हूँ, दोस्तों जब 2003 में जब वर्डप्रेस की शुरुआत हुई थी तो उस समय पर वर्डप्रेस को इतना ज्यादा लोगो ने पसंद नही किया था,

पर जैसे जैसे लोगो को इसके बारे में पता चलने लगा और उनको पता चलने लगा की WordPress के बेहतर CMS(Content Management System) है तो लोगो ने इसको use करना शुरू कर दिया.

और जैसे जैसे उनको WordPress के Features के बारे में पता चलने लगना शुरू हुआ तो और भी ज्यादा लोग इसका use करने लगे और आज WordPress इतना ज्यादा बड़ा हो गया है की लगभग पुरे वर्ल्ड में जितनी वेबसाइट बनायीं जाती है उनका लगभग 45% वेबसाइट वर्डप्रेस का use करती है उन वेबसाइट को बनाने के लिए.

तो आज मैं आपको इस पोस्ट में वर्डप्रेस से जुडी जानकारी जैसे WordPress kya hai In Hindi,WordPress Meaning In Hindi, WordPress.org और WordPress.com में क्या अन्तर है?Wordpress Benifits in Hindi, WordPress uses in Hindi के बारे में पूरी जानकारी आपको आज इस पोस्ट में देने वाला हूँ.

तो अगर आप वर्डप्रेस से जुडी जानकारी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है, तो चलिय अब शुरू करते है-

WordPress kya hai In Hindi|What is WordPress In Hindi-

दोस्तों वर्डप्रेस एक ओपन source software है जिसका use वेबसाइट या ब्लॉग को बनाने के लिए किया जाता है,वर्डप्रेस एक CMS प्लेटफार्म है जो आपके कंटेंट को बहुत ही अच्छे तरह से manage करता है.

दरअसल वर्डप्रेस एक Php और MySQL में लिखा हुआ एक सिस्टम कोड होता है जो आपके जरुरी चीजो के आप्शन को इनेबल करता है.

WordPress Platform को 27 मई 2003 में लांच किया गया था और आज के समय में ये एक अच्छा CMS Platform है जो आपके कंटेंट को बहुत ही अच्छी तरह से manage कर सकता है.

अगर मैं आज के समय में अगर वर्डप्रेस की पॉपुलैरिटी की अगर बात करूँ तो W3Techs की वेबसाइट के अनुसार लगभग 40 से 45 प्रतिसत वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म का use कर रही है अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बनाने के लिए .

वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर आप किसी भी तरह की वेबसाइट को बना सकते है चाहे आपको कोई भी Ecomerce website हो या या फिर कोई भी ब्लॉग आप उसको आसानी से वर्डप्रेस पर बना सकते है.

वैसे तो market में बहुत से और भी CMS platform Available है जैसे Thumblr,Jhoomla पर WordPress इनमे से सबसे अच्छा और बेहतर WordPress Platform है.

दरअसल वर्डप्रेस के भी दो प्लेटफार्म है एक WordPress.org और दूसरा है WordPress.com.

WordPress.org और WordPress.com में अन्तर-

मैं आपको WordPress.org और WordPress.com में सिंपल तरीके से अन्तर बताता हूँ, WordPress.org एक ओपन source प्लेटफार्म होता है उसको use करने के लिए आपको एक डोमेन और एक होस्टिंग चाहिए जो की आज के समय में आप किसी भी company से खरीद सकते है.

यानि की आप जो भी वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है जिसमे आप किसी और company से होस्टिंग और डोमेन खरीदते है वो आप समझ लीजिये की आप WordPress.org प्लेटफार्म का use कर रहे है.

वही इसके आलावा WordPress.com एक ओपन sourse प्लेटफार्म नही है इसको use करने के लिए आपको पैसा देना होता है, और ये बिलकुल ऐसे ही होता है जैसे की आप hotstar या Netflix का सब्सक्रिप्शन ले लेते है, पर इसमें आपको wordpress ककी security मिलती है, और इसमें आपको Limited Plugin और Theme का use करने के लिए मिलता है,

तो अगर आप कही अलग से plugin या Theme को इसमें Add करना चाहे तो वो आप नही कर सकते है और अगर करना भी चाहे तो उसके लिए आपको पैसे देने होते है,

वही अगर मैं बात करूँ WordPress.org की तो यहाँ पर आपको इसके फ्री डेशबोर्ड में बहुत ही ज्यादा plugin ,मिल जाते है और आप किसी वेबसाइट से plugin या थीम को खरीद करकर भी यहाँ पर use कर सकते है.

अगर मैं आपको और आसान सब्दो में समझों तो WordPress.org में आपकी वेबसाइट का पूरा कण्ट्रोल आपके पास होता है जबकि WordPress.com में ऐसा नही होता है.

WordPress Platform पर आप किस किस तरह की वेबसाइट बना सकते है?-

अब यहाँ पर बहुत लोगो के मन में सवाल आयेगा की अगर वो wordpress CMS Platform का use करते है तो वो इस प्लेटफार्म पर क्या क्या और किस किस तरह की वेबसाइट को बना सकते है.

तो यहाँ पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आज के समय में वर्डप्रेस प्लेटफार्म को इतना ज्यादा developed कर दिया है की WordPress पर आप लगभग हर तरह की वेबसाइट को बना सकते हो.

फिर चाहे आप wordpress पर कोई personal Blog बनाना चाहते हो या कोई भी ब्लॉग बनाना कहते है या अप कोई भी Ecommerce Website को बनाना चाहते है आप उसको WordPress पर आसानी से बना सकते है.

आप अगर कोई भी Portfolio Website या फिर आप कोई भी Fourms को बनाना चाहते है आप उसको आसानी से Theme और Plugin की मदत से बना सकते है.

WordPress की विशेषताएँ|Features of WordPress in Hindi-

दोस्तों अब मैं आपको वर्डप्रेस प्लेटफार्म के कुछ Features के बारे में बताता हूँ-

1.Free use-

दोस्तों वर्डप्रेस एक ओपन sourse प्लेटफार्म है जिसको आप फ्री में use कर सकते हो बस आपको एक डोमेन नेम और एक वेब होस्टिंग की जरुरत होती है, और फिर आप किसी भी तरह की वेबसाइट को बना सकते हो.

और ये डोमेन और होस्टिंग आप किसी भी company से खरीद सकते हो आजकल market में आपको बहुत सारी company मिल जाएँगी जो आपको डोमेन और होस्टिंग देती है.

इसे भी पढ़े:

2.Theme का use –

वर्डप्रेस में आप वेबसाइट को बनाने के लिए बहुत सारी फ्री थीम मिल जाती है और अगर आप चाहे तो आप किसी और market प्लेस के थीम को खरीद कर उसका भी use आप वर्डप्रेस में आसानी से कर सकते हो.

और आप अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करकर मनचाहा लुक दे सकते हो.

3.Plugin का use-

वर्डप्रेस वेबसाइट में अगर आपको इसी भी आप्शन या किसी भी फंक्शन को add करना है तो उसके लिए आपको बहुत सारे प्लगिन मिल जाते है जिनका use करकर आप बड़ी ही आसानी से उस features को अपनी वेबसाइट में add कर सकते हो.

4.Media Management Features-

दोस्तों वर्डप्रेस में आपको आपकी जो भी मीडिया फाइल होती है फिर चाहे वो इमेजेज हो या फिर विडियो फाइल हो उन सभि को वर्डप्रेस बड़ी ही आसानी से और सही ढंग से मैनेज करता है, और उनके बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नही होती है.

5.SEO(Search Engine Optimization) features-

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजन से अगर ट्रैफिक को लेना चाहते है तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना होता है.

तो अगर आप अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बनाते है तो आप बड़ी ही आसानी से अपनी वेबसाइट का SEO कर सकते है और उसको सर्च इंजन में रैंक करा सकते है और फिर वहां से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ले सकते है.

और भी पढ़े:[Trick]WordPress Blog Post Me FAQ Kaise Add Karen-2022.

आपको वर्डप्रेस में बहुत सारे Plugin मिल जाते है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट का SEO बड़ी ही आसानी से कर सकते है.

6.Multiple User Management-

दोस्तों अगर आप एक से ज्यादा लोग मिलकर एक वेबसाइट पर काम करना चाहते है तो इसके लिए भी आपको वर्डप्रेस में यूजर का आप्शन मिल जाता है जिसके द्वारा आप वर्डप्रेस में बड़ी ही आसानी के साथ मल्टीप्ल यूजर को मैनेज कर सकते हो.

7.Multiple Language Management-

वर्डप्रेस एक से ज्यादा लैंग्वेज को सपोर्ट करता है तो अगर आप किसी दूसरी भाषा में वेबसाइट को बनाना चाहते है तो उसको आप बड़ी ही आसानी से वर्डप्रेस में मैनेज कर सकते है.

वर्डप्रेस 70 से भी ज्यादा लैंग्वेज को सपोर्ट करता है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट को बना और मैनेज कर सकते है.

8.Community support-

वर्डप्रेस के ओपन sourse प्लेटफार्म है जिसमे अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आपके लिए अनुभवी लोगो की कम्युनिटी होती है जो आपकी मदत करने के लिए तत्पर होते है और आप अपनी किसी भी समस्या का समाधान वहां पर जाकर पूछ सकते है.

वर्डप्रेस प्लेटफार्म के फायदे|Wordpress Benifits in Hindi-

यहाँ तक पढ़ें के बाद आपको वर्डप्रेस प्लेटफार्म के फायदों के बारे में थोडा थोडा अंदाजा लग गया होगा, पर मैं अब आपको कुछ वर्डप्रेस के और फायदों के बारे में बताने वाला हूँ.

  1. वर्डप्रेस एक ओपन sourse प्लेटफार्म है जिसका use आप फ्री में कर सकते हो.
  2. वर्डप्रेस में आपको बहुत सारी थीम फ्री में मिल जाती है जिनका use आप फ्री में कर सकते हो और अपनी वेबसाइट को एक नया लुक दे सकते हो.
  3. थीम के आलावा आपको वर्डप्रेस वेबसाइट में किसी भी features को अपनी वेबसाइट में add करने के लिए आपको बहुत सारे फ्री plugin भी मिल जाते है जिनका use आप फ्री में कर सकते हो.
  4. आप वर्डप्रेस एम् बिना किसी भी coding की जानकारी के वेबसाइट को बना सकते हो.
  5. आप आसानी से अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हो.
  6. वर्डप्रेस में आप अपनी वेबसाइट को आसानी से SEO फ्रेंडली बना सकते हो.

वर्डप्रेस प्लेटफार्म के नुकसान|Wordpress Disadvantages in Hindi-

जहाँ पर वर्डप्रेस प्लेटफार्म के एक तरफ बहुत सारे फायदे है वही दूसरी तरफ कुछ नुकसान भी होते है जिसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए-

  1. वर्डप्रेस प्लेटफार्म का use आप फ्री में कर सकते हो पर इसको इनस्टॉल करने के लिए आपको एक डोमेन नेम और एक वेब होस्टिंग की जरुरत हती है और उसको खरीदने के लिए आपको पैसे देने होते है.
  2. वर्डप्रेस में वेबसाइट को अगर आप एडवांस लेवल पर कस्टमाइज करना चाहते है तो उसके लिए आपको coding की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए, जिससे आपका फायदा होगा.
  3. अगर आप वर्डप्रेस वेबसाइट में ज्यादा plugin का use कर लेते हो तो आपकी वेबसाइट की स्पीड घट जाती है.
  4. वर्डप्रेस की security का ध्यान आपको अपने आप ही रखना होता है.

FAQ-Wordpress Meaning In Hindi

1.Wordpress क्या फ्री होता है?

Ans:WordPress एक ओपन sourse प्लेटफार्म है यानि की आप इसको फ्री में डाउनलोड करकर use कर सकते है पर उसको use करने के लिए आपको एक वेब होस्टिंग और एक डोमेन नेम को इसके साथ कनेक्ट करना होता है जिसके लिए आपको पैसे देने होते है.

2.Wordpress को कब लांच किया गया था?

Ans:वर्डप्रेस प्लेटफार्म को 27 मई 2003 में लांच किया गया था.

3.इस समय पर WordPress का कौन सा Version चल रहा है?

Ans: इस समय पर वर्डप्रेस का 5.9 वर्शन लांच हुआ है.

4.Wordpress पर Website बनाने के लिए क्या coding की जरुरत होती है?

Ans: वर्डप्रेस पर वेबसाइट को बनाने के लिए आपको coding की जरुरत नही होती है पर अगर आप अपनी वेबसाइट को एडवांस लेवल पर कस्टमाइज करना चाहते है तो आपको थोड़ी coding की जानकरी होना चाहिए.

5.Wordpress में plugin सिस्टम को कब जोड़ा गया था?

Ans: वर्डप्रेस में पहली बार 2004 में Plugin सिस्टम को जोड़ा गया था.

6.wordpress को किसने बनाया था?

Ans:2003 में Matt Mullenweg और Mike Little नाम के दो लडको ने वर्डप्रेस प्लेटफार्म को develop कर वर्डप्रेस का पहला वर्शन लांच किया था.

अंतिम विचार-Wordpress kya hai In Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको WordPress kya hai In Hindi और WordPress Meaning In Hindi समझ में आ गया होगा,

और इसके साथ साथ आपको WordPress.org और WordPress.com में अन्तर के साथ साथ WordPress advantages और Disadvanges in Hindi, WordPress uses in Hindi के बारे में भी जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर आपको मेरी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते हो.

आपका मेरी पोस्ट वर्डप्रेस क्या है पढने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

READY TO GROW YOUR BUSINESS?

Fill and Submit Form