Blogger vs WordPress in Hindi?दोस्तों अगर आज एक समय में अगर आप अपना एक ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपके समय में आपके लिए दो ही प्लेटफार्म बेहतेर हो सकते है, पहला Blogger और दूसरा WordPress.
वैसे तो आप आज के समय में और भी CMS प्लेटफार्म है जिनका use करकर भी आप अपना एक ब्लॉग या एक वेबसाइट बना सकते है पर जब बात आती है एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाने की तो ज्यादातर लोग इन दोनों प्लेटफार्म में से किसी एक प्लेटफार्म का use करते है अपने ब्लॉग को डिजाईन करने के लिए.
तो अगर आप भी अपना अगर एक ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपके मन में भी ये सवाल जरुर आया होगा की आपको Blogger vs WordPress में से किस प्लेटफार्म का use करना चाहिए.
तो अगर आपके मन में भी ये सवाल है की आपको WordPress Vs Blogger में से किस प्लेटफार्म का use करना चाहिए दोनों में से कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए बेस्ट हो सकता है, और प्लेटफार्म का use अगर आप करते है है तो आप ज्यादा पैसे किस प्लेटफार्म से कम सकते है,
अगर आपके मन में अभी तक ये सवाल चल रहे थे तो आपको आज इस पोस्ट में आपके इन सभी सवालो का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है.
और मैं आपके WordPress Vs Blogger in Hindi से जुड़े सभी सवालो का जवाब आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाने वाला हूँ.
तो चलिए अब शुरू करते है-
ब्लॉगर और वर्डप्रेस|Blogger vs WordPress-Which is the Best For You in Hindi
दोस्तों blogger और wordpress दोनों में से कौन सा आपके लिए बेहतर है इसका पता लगाने के लिए आपको पहले Blogger vs WordPress दोनों ही प्लेटफार्म को सही से जानना होगा तभी तो आप पता लगा सकोगे की कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
WordPress क्या है?|What is WordPress in Hindi-
दोस्तों वर्डप्रेस के ओपन सौर्स फ्री CMS(Content management System) है , जो आपके कंटेंट को बहुत ही आसानी से और अच्छे तरीके से मैनेज कर सकता है.
वर्डप्रेस की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की आज के समय में लगभग दुनिया की 40 से 45% वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी हुई है.
बाकि अगर आप वर्डप्रेस के बारे में डिटेल्ड में जानना चाहते है तो आप मेरी पोस्ट को वर्डप्रेस क्या है,और उसके उपयोग और features क्या है? को पढ़ सकते है.
Blogger क्या है?|What is Blogger In Hindi-
वर्डप्रेस क्या है इसको जानने के बाद अब बात कर लेते है Blogger के बारे में तो Blogger को कुछ लोग Blogspot.com के नाम से भी जानते होंगे.
Blogger गूगल का एक फ्री ब्लॉग पब्लिशिंग सर्विस है जिसका use आप फ्री में कर सकते है और आप फ्री में blogger पर अपना एक ब्लॉग सेटअप कर सकते है.
जाहिर सी बात है की अगर blogger गूगल की फ्री सर्विस है तो blogger का सारा कण्ट्रोल गूगल के पास होता है, यानि की अगर गूगल को लगता है की आप blogger पर ब्लॉग बनाकर कुछ भी गलत काम करते हो तो गूगल तुरंत ही आपके ब्लॉग को डिलीट कर देता है.
गूगल से Blogspot.com service की शुरुआत 2003 में की थी.
तो अगर आप ब्लॉगर का use करकर कोई भी ब्लॉग को बनाते है तो अको गूगल एक फ्री Blogspot.com के साथ एक Subdomain देता है और फ्री में अपनी होस्टिंग सर्विस देता है, जिसके लिए आपको कोई भी पैसे नही देने होते है.
पर अगर आप चाहे तो आप blogger के साथ आपका कोई भी कस्टम डोमेन भी कनेक्ट कर सकते हो.
Blogger के फायदे|Advantages of Blogger in Hindi-
- अगर आप Blogger का use फ्री में लाइफटाइम तक बिना कोई भी पैसा दिए कर सकते हो, गूगल आपको फ्री में अपनी फ्री वेब होस्टिंग देता है और साथ ही आपको Blogspot.com के साथ एक subdomain भी देता है जिसका use करकर आप फ्री में ब्लॉग शुरू करते हो.
- blogger में आपको फ्री में गूगल की security मिलती है जिससे security के मामले में आपको कोई भी टेंशन लेने की जरुरत नही होती है.
- blogger में आप कस्टम डोमेन को भी add कर सकते हो और आपको यहाँ पर फ्री SSL Certificate भी दिया जाता है.
Blogger के नुकसान|Disadvantages of Blogger in Hindi-
- Blogger पर ब्लॉग को बनाते समय पर आपको ब्लॉग को सेटअप करने के लिए coding की जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है.
- आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आपका पूरा कण्ट्रोल नही होता है तो अगर आप अपने ब्लॉग पर कुक भी गलत काम करते है तो गूगल आपके ब्लॉग को डिलीट कर देता है,बिना कुछ भी जाने, यानि की आपके ब्लॉग का पूरा कण्ट्रोल आपके पास नही होता है.
- blogger में आपको लिमिटेड थीम और plugin मिलते है जिसके अनुसार ही आपको अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करना होता है.
- blogger में आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO करने के लिए लिमिटेड features होते है.
Blogger vs WordPress में क्या अन्तर है|WordPress Vs Blogger Differences in Hindi-
1.Ownership-
दोस्तों अगर आप blogger का use करते है तो फिर वहां पर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का पूरा कण्ट्रोल नही मिल पाता है अगर आप वहां पर कुछ भी ऐसा करते है जो गूगल की पालिसी के खिलाफ होता है तो गूगल आपके ब्लॉग को बिना किसी भी रीज़न के डिलीट कर देता है.
वही पर अगर आप WordPress का use करते है और वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाते है तो फिर वहां पर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के खुद मालिक होते है, अगर आप गूगल की पालिसी के खिलाफ अगर आप कुछ अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ करते भी है तो बस गूगल आपको अपनी रैंकिंग से बाहर कर सकता है, आपके ब्लॉग को डिलीट नही करता है.
2.Customization-
दोस्तों अगर आप blogger पर आप अपने ब्लॉग को डिजाईन करते है तो फिर आपको अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करने के लिए coding की जानकारी होना बहुत जरूरी है और आपको blogger में आपके ब्लॉग को कस्टमाइज करने के लिए बहुत कम आप्शन मिलते है.
पर अगर आप वर्डप्रेस का use करते है तो वहां पर आपको अनलिमिटेड थीम और plugin मिलते है जिनका use करकर आप बड़ी ही आसानी से अपने ब्लॉग ये वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते है, वो भी बिना क्किसी भी coding की जानकारी के.
3.Cost-
हम सभी जानते है की अगर आप blogger पर अपना ब्लॉग बनाते है तो वहां पर आपको गूगल की फ्री वेब होस्टिंग और एक Blogspot का फ्री subdomain मिलता है जिसके use से आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है,
पर अगर वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको होस्टिंग company से एक डोमेन और वेब होस्टिंग को खरीदना होता है.जिसके लिएय आपको पैसे खर्च करने होते है.
और भी पढ़े:
- Web hosting kya hai,और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?
- Bluehost se Hosting Kaise Kharide Complete Review guide in Hindi 2022.
- [90%Off] Hostinger se web Hosting kaise kharide.
4.Security-
अगर आप blogger का use करते है तो आपको गोगले की फ्री security मिलती है और आप जानते है की security के मामले में गूगल का कोई भी मूकबला नही है.
पर अगर आप वर्डप्रेस प्लेटफार्म का use करते है तो फिर आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की security का ध्यान अपने आप ही रखना होता है.
5.SEO (search engine optimization)-
अगर बात करें blogger में SEO करने के बारे में तो blogger में SEO करना थोडा मुश्किल होता है पर अगर आप वर्डप्रेस का use करते है तो वर्डप्रेस में आपको बहुत सारे फ्री और पेड plugin मिल जाते है जिनके द्वारा आप अपने ब्लॉग का SEO कर सकते है.
Blogger vs WordPress क्या बेहतर है|Blogger vs WordPress-Which is the Best For You in Hindi-
दोस्तों मैंने आपको WordPress Platform और Blogger Platform क्या होते है इनके फायदे और नुकसान के बारे में सही तरीके से सारी चीजो के बारे में बता दिया है.
तो अब आपको अपने need और budget के हिसाब से Blogger vs WordPress दोनों में से तय करना होगा की कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए बेहतर हो सकता है.
पर अगर आप ब्लॉग्गिंग फील्ड में बिलकुल नए है अभी आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में बिलकुल भी जानकारी नही है तो मैं आपको सलाह देना चाहूँगा की आपको blogger फ्री platform से ब्लॉग्गिंग की सुरुरत करना चाहिए , इसके बाद जैसे जैसे आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी होना शुरू हो जाये तो आपको वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर लेना चाहिए.
FAQ-Blogger vs WordPress-Which is the Best For You in Hindi
1.पैसे कमाने के लिए Blogger vs WordPress में से कौन सा बेस्ट रहेगा?
Ans:Blogger और WordPress दोनों ही कंटेंट management प्लेटफार्म है वर्डप्रेस में आपकी वेबसाइट का पूरा कण्ट्रोल आपके पास रहता है वही blogger में पूरा कण्ट्रोल गूगल के पास होता है, तो वर्डप्रेस आपके लिए बेस्ट होगा.
2.Blogger और WordPress दोनों में से कौन ज्यादा secure होता है?
Ans: blogger गूगल का पण प्लेटफार्म है तो blogger पर security का पूरा ख्याल गूगल रखता है और wordpress एक open sourse प्लेटफार्म है जहाँ पर security का ख्याल आपको ही रखना होता है. तो security के मामले में blogger बेस्ट है.
3.WordPress Vs Blogger दोनों में से किस प्लेटफार्म का SEO करना आसान होता है?
Ans: वर्डप्रेस में आपको seo करने के लिए बहुत सारे फ्री और पेड plugin मिल जाते है जिनके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से अपने ब्लॉग का SEO कर सकते है, वही blogger में आपको plugin का सपोर्ट नही मिलता है तो seo करना थोडा मुश्किल होता है.तो SEO के मामले में वर्डप्रेस बेस्ट है.
4. Blogger को कब लांच किया गया?
Ans:Blogger platform को साल 2003 में लांच किया गया था.
अंतिम विचार-Blogger vs WordPress-Which is the Best For You in Hindi
दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Blogger vs WordPress-Which is the Best For You in Hindi समझ में आ गया होगा,
और साथ ही साथ आपको blogger और वर्डप्रेस दोनों प्लेटफार्म के बीच अन्तर के बारे में भी पता लग गया होगा. तपो अगर आपको मेरी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है.