What is meaning of Domain name in Hindi?दोस्तों जब कोई भी नया इन्सान अपनी एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बारे में सोचता है तो उसको बहुत से चीजो के बारे में पता नही होता है जिसकी वजह से बहुत बार बहुत सारी गलती हो जाती है .
इनमे से एक होता है डोमेन नाम , तो मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Doamin Name Kya hai,Doamin Name kaise kaam karta hai और डोमेन नाम की क्या जरुरत होती है.
तो आप डोमेन के बारे नही जानते है या अगर जानते है तो बहुत ही कम जानते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढने के बाद आपको डोमेन नाम से जुड़े आपके सरे सवालो का जवाब मिल जायेगा और आप अपने लिए एक सही डोमेन नाम का चुनाब कर सकोगे.
तो चलिए अब शुरू करते है –
Doamin Name Kya hai|What is Domain Name in hindi-
तो जब भी आप किसी भी चीज को जानना शुरू करते है तो सबसे पहला सवाल यही आता है की वो चज होती क्या है तो यहाँ पर हम बात करने वाले है की Domain Name kya hota hai.
तो इसी बारे में ही बात कर लेते है तो डोमेन नाम या DNS(Domain Naming System) एक ऐसा सिस्टम होता है जिसकी मदत से आप इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट को पता लगा सकते है की वो वेबसाइट इन्टरनेट पर कहा पर है.
वो अगर मैं आपको और भही आसान सब्दो में समझों तो डोमेन नाम एक तरह का IP Address होता है जिसकी मदत से इन्टरनेट पर आप किसी भी वेबसाइट को आसानी से search कर सकते है और उस वेबसाइट की इनफार्मेशन का पता कर सकते है.
दरअसल बात ये होती है की जैसे की मेरी वेबसाइट का डोमेन है mkddigital.in , तो अगर मैं search इंजन या गूगल की बात करूँ तो गूगल को इ नही पता होता है की ये mkddigital.in है .
गूगल को एक तरह का एक IP Address का पता होता है जो की नंबर की form में होता है , ये नाम तो बस हम लोगो जो याद रखने में आसान करने के लिए बनाया गया है.
ताकि जब भी हम अपने इन्टरनेट browser में इस नाम को type करकर search करें तो ये नाम उस Ip से कनेक्ट हो जाये और हमको जिस वेबसाइट की जरुरत होती है उस तक हमको पंहुचा दे.
डोमेन नाम कैसे काम करता है?|How to works Domain name in hindi-
तो अब तो आपको पता चल गया होगा की डोमेन नाम क्या होता है तो अब बात कर लेते है की डोमेन नाम काम कैसे करता है ,
तो जो भी आपकी वेबसाइट होती वो एक server में होस्ट होती है , इसका मतलब होता है की आपकी वेबसाइट की files एक server में स्टोर होती है , और जो आपका डोमेन होता है वो इस web server के IP को Point करता है.
तो जब कभी कोई भी यूजर उस वेबसाइट के डोमेन को अपने browser में type करकर जब search करता है तो जो Domain का IP होता है वो उस web server को Request Send करता है जहाँ पर आपकी वेबसाइट की files होती है.
और जैसे ही उस web server पर Request Send की जाती है तभी उस server से उस browser में आपकी वेबसाइट की फाइल अपलोड कर दी जाती है बीएस इसी तरह से एक domainnameकाम करता है.
URL क्या होता है (Uniform Resource Locator in Hindi)-
तो बहुत से लोगो का ये भी सवाल होता है की URL क्या होता है , जो जब कभी आप अपने इन्टरनेट browser में कोई भी address डालकर search करते है तो जिस लाइन को आप search करते है उस पूरी लाइन को हम Url कहते है.
जैसे की – https://mkddigital.in ये मेरी वेबसाइट का URL है और कभी कभी आपको किसी वेबसाइट का URL https://mkddigital.in भी दिकाई देता है , तो ये सब यूआरएल होते है .
और कभी कभी तो url इतने बड़े भी हो जाते है की वो उरी search बॉक्स को ही भर देते है , तो इनको किसी webpage का url कहते है.
तो Domain name एक URL का ही हिस्सा होता है .
Domain और URL में क्या अंतर हैं?-
दोस्तों बहुत से लोगो को domain name और URL में Difference का पता नही होता है और वो domain nameको ही url समझ लेते है ,
या कभी कभी url को ही domain nameसमझ लेते है , तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की domain name URL का एक हिस्सा होता है ,क्योकि url तो पूरा होता है जिसके द्वारा आप किसी भी webpage को search इंजन में search करते है जबकि domain name वेबसाइट का url होता है.
डोमेन के प्रकार|Types of Domain name in hindi-
दोस्तों अब बात कर लेते है domain name के types के बारे में क्योकि बहुत से लोग इसी बारे में doubt में रहते है , तो आज मैं आपको कुछ महतवपूर्ण domain name के types के बारे में बताऊंगा ताकि जब कभी आप डोमेन नाम कखरीदने के लिए जाये तो आप एक सही domain name को खरीद सके –
1. TLD – Top Level Domains-
तो डोमेन के जो भी types होते है वो डोमेन के Extension के आधार पर होता है , जो भी .(डॉट) के बाद वाला हिस्सा होता है उसको हम डोमेन एक्सटेंशन कहते है .
तो top level Domains को गूगल या कोई भी search इंजन Importance देता है और आप इन सभी domain को गूगल में आसानी से रैंक करा सकते हो .
Example TLD Extension के जिससे कोई भी खरीद सकता है
- .com (commercial)
- .org (organization)
- .net (network)
- gov (government)
- .edu (education)
- .name (name)
- .biz (business)
- .info (information)
जो भी उपर डोमेन एक्सटेंशन है वो सभी top level डोमेन एक्सटेंशन्स है .
2. CcTLD – Country Code Top Level Domains
तो अब बात कर लेते है Country Code Top Level Domains के बारे में तो इस तरह के डोमेन्स एक्सटेंशन्स किसी Perticular देश के लिए किये जाते है.
उदहारण के तोर पे कुछ Important Domain Extension निचे दिए है
- .us: United States
- .in: India
- .ch: Switzerland
- .cn: China
- .ru: Russia
- .br: Brazil
ये सभी जो भी डोमेन Extension है वो Country Code Top Level Domains में आते है.
Subdomain Name क्या है|What is Subdomain in hindi-
दोस्तों बहुत से लोगो को Doamin Name Kya hai ये तो पता होता है पर उनसे जब कोई subdomain के बारे में बात करता है तो उनको इस बारे में पता नही होता है.
तो मैं आपको बताना चाहूँगा की Subdomain के Domain का हो अंश होता है , जैसे की मेरा डोमेन है mkddigital.in तो अगर मैं इस पर कोई भी subdomain को अगर बनाना चाहूँ तो help.mkddigital.in बना सकता हूँ.
Subdomain को आपको कभी भी अलग से खरीदने की जरुरत नही होती है , अगर अप कोई भी top level domain को खरीदते है तो आप उस पर ही subdomain को बना सकते है.
Top Domain Name Provider List-
दोस्तों अब तक आपको डोमेन नाम के बारे में साडी जानकारी हो गयी होगी , तो अब आपके सामने सवाल आता है की अगर आप कोई भी वेबसाइट को बनाते है तो आप उसके लिए Domain को कहाँ से खरीद सकते है.
तो अब मैं आपको कुछ Top Domain Name Provider List देने वाला हूँ जहाँ से आप बहुत ही सस्ते price में domain को खरीद सकते है.
पर आपको Domain को खरीदते समय आपको ध्यान में रखना होगा की एक डोमेन को एक इन्सान एक बार ही खरीद सकता है , तो आपको ऐसा डोमेन को खरीदना होगा जो पहले से ही किसी ने ना ख़रीदा हो.
निचे में कुछ Top Domain Name Provider List दे रह हूँ जहाँ से आप सस्ते रेट और Maximum Discount रेट पर डोमेन को खरीद सकते है-
- Bigrock
- GoDaddy
- Domainracer
- Ambition
- Hostinger
- Siteground
- Namecheap
- Znetlive
- EWeb Guru
- IPage
आप इन वेबसाइट पर जाकर एक अच्छा डोमेन नाम खरीद सकते है , वैसे तो आज के समय में अगर आप किसी web hosting कंपनी से web hosting खरीदते है तो वो कंपनी आपको एक साल के लिए TLD फ्री में दे देती है .
इसे पढ़े:Web hosting kya hai,और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?-What is web hosting in hindi
Best Domain Name कैसे चुने?-
जब भी आप एक अच्छा Domain name को चुनने के लिए जाते है तो आपको उसके लिए कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखना होता है-
- सबसे पहले आपको top level domain को चुनना चाहिए.
- आपके डोमेन में आपकी निचे का कीवर्ड आना चाहिए.
- आपको ऐसा डोमेन नाम चुनना चाहिए जिसको बोलने में और याद रहने में आसानी हो.
- कोशिस करें की आपके डोमेन में कोई भी नंबर या कोई भी सिंबल ना हो.
और भी पढ़े:Bluehost se Hosting Kaise Kharide Complete Review guide in Hindi
इसे भी पढ़े:[90%Off] Hostinger se web Hosting kaise kharide hindi in 2021
FAQ-Doamin Name Kya hai
1.डोमेन कितने प्रकार के होते हैं?
Ans.डोमन नेम पांच प्रकार के होते है –
1. TLD – Top Level Domains
2.CcTLD – Country Code Top Level Domains
3.Second-level Domain
4. Third Level Domain
5. Subdomain
2.डोमेन नेम का क्या अर्थ है?
Ans: तो डोमेन नेम का अर्थ होता है , DNS(Domain Naming System) एक ऐसा सिस्टम होता है जिसकी मदत से आप इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट को पता लगा सकते है की वो वेबसाइट इन्टरनेट पर कहा पर है.
वो अगर मैं आपको और भही आसान सब्दो में समझों तो डोमेन नाम एक तरह का IP Address होता है जिसकी मदत से इन्टरनेट पर आप किसी भी वेबसाइट को आसानी से search कर सकते है और उस वेबसाइट की इनफार्मेशन का पता कर सकते है.
दरअसल बात ये होती है की जैसे की मेरी वेबसाइट का डोमेन है mkddigital.in , तो अगर मैं search इंजन या गूगल की बात करूँ तो गूगल को इ नही पता होता है की ये mkddigital.in है .
3.डोमेन नेम कैसे बनाएं?
Ans: डोमेन को रजिस्टर करने के बाद आप अपने डोमेन को बना सकते है .
अंतिम विचार -Domain Name kya hota hai
दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Doamin Name Kya hai इस बारे में सारी जानकारी पता लग गयी होगी.
अगर अभी भी आपका Domain Name kya hai,Doamin Name kaise kaam karta hai और domain के types के बारे में कोई भी सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.
आपका मेरा आर्टिकल Domain Name क्या है और कैसे काम करता है , पढ़ें के लिए धन्यवाद.