Quora se New Blog par traffic kaise Increase karen?-दोस्तों अगर आज के समय में अगर आप कोई भी नया ब्लॉग ये कोई भी वेबसाइट को शुरू करते हो तो आज के समय में सबसे बड़ी दिक्क्कत होती है शुरू में उस पर ट्रैफिक को लाने में.
तो अगर अपने भी अपनी कोई भी नई वेबसाइट शुरू की है या भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आ रहा है और आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है.
दोस्तों अगर आप आज के समय में किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर काम कर रहे है तो अपने Quora का नाम तो जरुँर सुना होगा.
इसे भी पढ़े:Domain Name क्या है और कैसे काम करता है?
और अगर आप Quora पर आज के समय में ठीक तरह से काम करते है तो आप बहुत ही आसानी से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक लेकर आ सकते है.
तो आज में आपको बताऊंगा की आप किस तरह से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है वो भी Quora की मदत से.
मोर मैं आपको बिस्वास दिलाता हूँ की अगर आप जिस तरह से आज में आपको बताऊंगा अगर उस तरह से आप अगले 10 से 15 दिन काम करते है तो आपको अपनी वेबसाइट के ट्राफिक में अन्तर देखने को मिल जायेगा.
तो चलिए अब ज्यादा समय को बर्बाद न करते हुए शुरू करते है –
Quora se blog par traffic kaise badhaye|How to get free traffic from Quora on New Blog in Hindi
दोस्तों आप में से बहुत से लोग कुओरा के बारे में जानते होंगे पर अगर कोई ऐसा है जो नही जनता है तो मैं आपको बता देता हूँ की Quora के Question Answer site है जहाँ पर आप अपने सवालो को पुच भी सकते है ,
और अगर आपको किसी बारे में सही से जानकारी है तो आप सवालो का जवाब भी दे सकते है .Quora पर पहले से ही बहुत सारे Experts है जो आपके सवालो का जवाब बहुत ही अच्छी तरह से दे देते है.
तो अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप वहां पर उन लोगो से पूछ सकते है .
Quora se New website par traffic kaise Increase karen-
दोस्तों अगर आप Quora की मदत से आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते है तो आपको कुछ चीजो के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है,
तो मैंने आप Quora से आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को कैसे बढ़ा सकते है इसको तीन हिस्सों में बताया है , तो अगर आप अपनी वेबसाइट पर Quora से Traffic को बढ़ाना चाहते है तो अपक इन तीनो तरीको से Quora पर काम करना होगा.
क्योकि अगर आज के समय में अगर आप पुराने वाले तरीको से काम करते है तो आपको उतने अच्छे रिजल्ट नही मिलते है.
तो ये तीन तरीके है –
- एक सही सवाल का चुनाव
- सवाल का सही तरीके से जवाब देना.
- कम समय में ज्यादा सवालो का जवाब देना.
सही सवाल का चुनाव|How to choose a best Question to answer on Quora in Hindi
दोस्तों जब भी कोई भी नया इन्सान कुओरा पर काम करना शुरू करता है तो वो सबसे पहली और सबसे बड़ी गली यही पर करता है.
वो कुओरा पर अपना अकाउंट बना लेता है और इसके बाद जो भी उसको सवाल दिखाई देते है उनको वो Answer करना शुरू कर देता है.
तो आज के समय में ये सायद उतना काम नही करता है , हाँ आपको Result मिलता है पर उतना नह जितना आप चाहते है.
तो आज के समय में आपको उत्तर देने से पहले आपको एक अच्छा सा सवाल को ढूँढना बहुत ही जरूरी है , तो मैं आपको बताता हूँ की आप एक सही सवाल को कैसे ढूँढ सकते है.
तो इसके लिए अपक कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी है जो मैं आपको निचे बताने जा रहा हूँ –
- सबसे पहले आपको अपने Quora डैशबोर्ड में लॉग इन कर लेना है.
- इसके बाद आपको जो भी सवाल दिखाई दे उनको छोड़ देना है , और search बार में आप जिस भी सवाल से जुदा जवाब देना चाहते है उसको search कर लेना है.
- इसके बाद अपक वहां पर कुछ सवाल दिखाई देंगे अब आपको फ़िल्टर को अप्लाई कर देना है , और By Time में Past Week या Mounth को set कर देना है.
- इसके बाद आपको जो भी सवाल दिखाई दे उनमे से जिस भी सवाल को सबसे ज्यादा लोगो ने Follow किया है उसको selectकर लेना है ,क्योकि जिसको जितने ज्यादा लोग follow करेंगे उतने ज्यादा लोगो तक ही वो पहूचेगा.
सवाल का सही तरीके से जवाब देना|How to write a best answer on Quora in Hindi-
जब आप एक बार सही सवाल को सेलेक्ट कर लेते है तो अब आपको उसका ठीक तरह से जवाब लिखना होता है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके जवाब को पढ़कर प्रभावित हो सके.
तो मैंने बहुत बार देखा है की कुछ लोग सवाल के जवाब में बस अपनी वेबसाइट के पोस्ट के लिंक को paste कर देते है.
ये बहुत ह गलत तरीका है अपक ऐसा नही करना है नही तो इससे आपको कोई भी फायदा नही होगा.
तो अब बात कर लेते है की आपको सवाल का जवाब देते समय पर किन किन बातो का ध्यान रखना होता है –
- सबसे पहले आपको जिस भी सवाल का आप जवाब देते है उसके लिए अपक एक अच्छा सा Image बना लेना है, या फिर अगर आप चाहे तो आप video का भी use कर सकते है.
- इसके बाद आपको उस सवाल का जवाब देते समय आपको top पर एक लाइन को लिखने के बाद आपको इमेज या video को ऐड कर देना है.
- इसके बाद आपको उस सवाल के जवाब में एक डिटेल्ड जवाब को लिखना है, आपको कम से कम 300 से 600 शब्द का जवाब लिखा है.
- उत्तर क लिखते समय आपको बीच बीच में Text को bold कर देना है और Bullet पॉइंट्स का भी use करना है.
- Answer को लिखने के बाद आपको अपने Link को Add कर देना है.
- और अब Answer को पोस्ट कर देना है.
कम समय में ज्यादा सवालो का जवाब देना–
जब आप यहाँ पर काम कर लेते हा तो अब आपको अपनी Answer देने की संख्या को बाधा देना है, आपको करना क्या है आपने देखा होगा की जब आप किसी भी सवाल के जवाब को सेलेक्ट करते हो तो उससे Related आपको और भी सवाल वहां पर दिखाई देते है.
- तो अब आपको करना क्या है की आपको जो भी आप Anwer देते है उससे जुडी आपको टेम्पलेट बना लेनी है और save कर लेना है.
- अब आप उस सवाल से जुड़े हुए और भी सवालो की लिस्ट को बना लेना है.
- लिस्ट को बनाने के दौरान आप देखंगे की आप अपने पिछले जवाब में आप थोडा बहुत change करकर इस जवाब को दे सकते है.
- तो बस आपको अपने जवाब में थोडा change करते जाना है और सारे सवालो के जवाब आपको देते चले जाना है.
- जब आप ऐसे करते है तो आप देखोगे की आप बहुत ही कम समय के अंदर आप बहुत सरे सवालो के जवाब दे रहे हो.
कुओरा पर जवाब देते समय कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स –
- दोस्तों जब आप उओरा पर जवाब देते है तो आपको देखना है की जिस भी सवाल का जवाब आप दे रहे हो उस पर पहले कितने लोगो ने जबाब लिखा है और उन पर कितने views है.
- अगर आप शुरू कर रहे हो तो आपको शुरू में अपने जवाब में लिंक को नही ऐड करना है.
- आपको 20 से 25 जवाब के बाद लिंक को ऐड करना है वर्ना कुओरा आपको ban भी करकर सकता है.
- आपको अपनी प्रोफाइल को प्रॉपर तरीके से बनाना है.
अंतिम विचार-Quora se New website par traffic kaise badhaye
दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपके Quora se New Blog website par Free traffic kaise badhaye इससे जुड़े आपको सरे सवालो के जवाब मिल गये होंगे.
अगर अभी भी आपके Quora se New Blog par traffic kaise Increase karen इससे जुड़े कोई भी सवाल है या कोई भी राय हा तो आप मुझे बता सकते है.
अगर आपको मेरा आर्टिकल How to get free traffic from Quora on New Blog in Hindi तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.