Mkddigital

Best 20 तरीके किसी भी नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें? 2022

New Blog par traffic kaise laye

New Blog par traffic kaise laye?दोस्तों आज के समय में अगर आप कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तो सबसे बड़ी दिक्कत आती है नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें.

और ज्यादातर लोग अपना ब्लॉग या वेबसाइट तो शुरू कर लेते है पर उनको पता नही होता है की उस ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक को कैसे लाया जाये.

तो अगर आपने भी अपना ब्लॉग शुरू तो कर लिया है पर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आ रहा है और आपका सबसे बड़ा सवाल ये ही बन गया है की apne blog par traffic kaise laye तो इस पोस्ट को अंत तक पढने के बाद आपको उन सभी तरीको के बारे में पता लग जायेगा जिन पर अगर आप काम करते है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा ही आयेगा.

तो चलिए अब शुरू करते है –

New Blog par traffic kaise laye |How to get Traffic on new Blog in Hindi-

दोस्तों अगर आज के समय पर अगर आप पुराने तरीको से काम करोगे तो आपको काम करने में बहुत ज्यादा समय लग सकता है.

तो आपको नए तरीको पर नए तरीके से काम करना होगा तभी आपको रिजल्ट मिलंगे और बहुत ही अच्छे रिजल्ट मिलंगे.

तो मैं आपको 18 से ज्यादा तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन पर आपको काम करना है और जब आप इन तरीको प[पर काम करना शुरू करोगे तो आपको इसका फायदा अपने आप ही देखने को मिल जायेगा.

1.SEO(Search Engine Optimization)-

तो किसी भी ब्लॉग ये वेबसाइट पर ट्रैफिक लेन का सबसे आसान जो तरीका है वो होता है Search Engine Optimization, तो Search Engine Optimization का मतलब होता है की आप जो भी आर्टिकल या पोस्ट को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में पोस्ट करने वाले है उसको आपको इस तरह से Optimize करना होगा जिससे Search Engine उसको आसानी से समझ सके,

और आपकी वेबसाइट को top पर रैंक कर सके जिससे अपक फ्री ट्रैफिक गूगल से मिल सके.


2.Quora-

ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ने का दूसरा जो तरीका है वो है की आप Quora पर काम करकर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को ला सकते है.

दोस्तों स्टार्टिंग के समय में Search Engine Optimization से अपनी वेबिस्ते पर ट्रैफिक को लाना थोडा मुश्किल होता है.

क्योकि गूगल शुरू में किसी भी नई वेबसाइट को top पर रैंक करने में थोडा time लेता है ,तो इसके बदले अगर आप Quora पर काम करते है तो आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है.

बस आपको आज के समय में थोडा क्रिएटिव तरीके से काम करना होता है , अगर आप आज के समय में अगर पुराने तरीके से काम करोगे तो सायद आपको उतना अच्छा रिजल्ट ना मिले.

तो अगर आप सीखना चाहते है की आप क्रिएटिव तरीके से किस तरह से काम कर सकते है तो आप मेरी पोस्ट कुओरा से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे ला सकते है पढ़ सकते है.

3.Google Question Hub-

दोस्तों आज के समय में गूगल भी आपको सपोर्ट करता है उसी लिए गूगल ने Google Question Hub टूल का use करने के बोला है.

Google Question Hub में आपको उन सवालो की लिस्ट मिल जाती है जीको गूगल समझ नही पता है या फिर गूगल के पास उन सवालो के जवाब नही है.

तो आप Google Question Hub पर अपना अकाउंट बना सकते है और वहां पर Question को search कर सकते है .

अगर अपने उन सवालो का जवाब लिखा है तो आप उत्तेर में अपनी पोस्ट का लिंक दे सकते है और अगर अपने Answer नही लिखा है तो आप पोस्ट को लिख सकते है और बाद में आप वहां पर लिंक को ऐड कर सकते है.

अगर आप इस तरीके का use करते है तो apne blog par traffic kaise laye इस सवाल का जवाब आपको काफी हद तक मिल जायेगा.

4.Youtube channel बनाकर –

दोस्तों youtube भी ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लेन का बहुत ही अच्छा तरीका है , अगर आप अपना youtube channel को बनाकर उसको ग्रो कर लेते है,

तो आप जब भी कोई भी video को बनाते है तो आप वहां पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक वहां पर दे सकते है , जिससे क्या होगा की आपकी youtube फॅमिली में से कुछ लोग आपके ब्लॉग पर भी आ जाते है ,

जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाता है.

5.Facebook से –

दोस्तों Facebook भी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन का बहुत ही अच्छा तरीका है , और आज के समय पर बहुत से ऐसे लोग है ज सिर्फ फेसबुक से ही अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाकर ठीक एअर्निंग कर रहे है.

आप क्या कर सकते है या तो आप किसी और ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है जो भी आपकी Niche से Related हो , या फिर आप अपना कोई फेसबुक ग्रुप बना सकते है और वहां पर अपनी Community बना सकते है,

हाँ इसमें time लग सकता है पर आपको रिजल्ट बहुत ही अच्छे मिल सकते है.

6.Telegram Channel बनाकर-

दोस्तों ब्लॉग पर ट्रैफिक को लेन के लिए टेलीग्राम भी बहुत ही अच्छा माध्यम है , और आज के समय में बहुत से लोग अपना टेलीग्राम channel को बनाकर ही अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला रहे है.

तो आप भी अपना टेलीग्राम channel को बनाकर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है .

7.Pinterest से –

दोस्तों आज के समय में pinterest भी बहुत ही अच्छा माध्यम है किसी भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन का, Pinterest एक Images sharing वेबसाइट है.

आप वहां पर अपनी पोस्ट से Related Images को शेयर कर सकते हो और वहां पर अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हो जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है.

8.Medium.com से –

दोस्तों Medium.com भी एक वेबसाइट है जिसका आप use कर सकते हो और वहां से आप अपनी वेबिस्ते पर ट्रैफिक को बाधा सकते हो.

Medium.com पर आप अपनी पोस्ट को पब्लिश कर सकते हो और अपनी वेबिस्ते का वहां पर लिंक दे सकते हो, जिससे जब भी कोई भी इन्सां वहां पर क्लिक करेगा तो आपकी वेबिस्ते पर आ जायेगा.

9.Tumblr से

दोस्तों Tumblr भी एक बहुत ही वेबसाइट है जहाँ से आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हो , Tumblr पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हो और वहां पर ब्लॉग को पोस्ट कर सकते हो.

और वहां पर आ अपनी वेबसाइट और पोस्ट का लिंक दे सकते हो, जिससे जब भी कोई भी इन्सान वहां पर क्लिक करेगा तो वो आपकी वेबसाइट पर आ जायेगा.

10.Guest Posting से –

दोस्तों वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाने का Guest Posting भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है, इसमें आप किसी भी बड़ी high Authority वेबसाइट पर अपनी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के लिए देते हो.

और वहां से अपक backlink मिलता है जिससे आपकी वेबसाइट पर कुछ ट्रैफिक आ जाता है.

11.Google News से –

दोस्तों गूगल न्यूज़ से भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जाता है इसके लिए आपको Google News से पहले आपको अपनी वेबसाइट को Google Newsसे approve करना होता है.

Approve कराने के बाद आपकी वहां से भी ट्रैफिक मिलने लगता है.

12.Interview with Famous Blogger-

दोस्तों आजकल ये trends भी बहुत चल रहा है तो अगर आप किसी भी फेमस ब्लॉगर का इंटरव्यू अपनी वेबसाइट पर Publish कर देते हो तो इससे भी आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाता है.

तो अगर आप कर सकते हो तो आप इस तरीके का भी use कर सकते हो.

13.Add Push Notification

आप अपनी वेबसाइट पर push Notification को इनेबल कर सकते हो ताकि जब भी कोई भी आपकी वेबसाइट पर विजिट करे तो आप उसको ऐड कर सको.इसका फायदा ये होता है की जब आप अगली बार कोई भी पोस्ट अपनी वेबसाइट पर publish करते हो तो उसकी notification उसको automatic चली जाएगी.

जिससे वो दूसरी बार भी आपकी वेबसाइट पर आ जायेगा.

14.Email Collect से –

आप अपने वेबसाइट visitor के ईमेल कलेक्ट कर सकते हो जिससे क्या होगा की जब भी आप कोई भी नयी पोस्ट को अपनी वेबसाइट पर publish करते हो तो तो आप automatic ईमेल आपके ईमेल लिस्ट को भेज सकते हो.

इससे भी आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ जाती है.

दोस्तों अगर आज के समय में अगर आप Unique & Trending Topics पर काम करते हो तो आपकी पोस्ट हो सकता हा की गूगल के top पर रैंक हो.

और आपको वहां से ट्रैफिक मिलना स्टार्ट हो जाये. इसके लिए आप गूगल trends का use कर सकते हो.

16.Update Old Article-

दोस्तों अगर आप अपने पुराने लिखे हुए आर्टिकल को अपडेट नही करते हो तो वो गूगल में रैंक होना बंद हो जाते है जिससे आपकी वेबिस्ते का ट्रैफिक कम होना शुरू हो जाता है.

तो आपको समय समय पर अपनी वेबसाइट की पुरानी पोस्ट को अपडेट करते रहना बहुत ही जरुरी होता है.

17.Social sharing से –

दोस्तों जैसे ही आप अपनी वेबसाइट पर कोई भी पोस्ट को शेयर publish करते है तो आपको उसको कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना होता है , जिससे आपको वहां से भी ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाता है.

और इससे गूगल को भी सिग्नल जाता है की इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है जिससे आपकी अथोरिटी बननी शुरू हो जाती है.

18.Target Longtail Keywords-

दोस्तों आज के समय में अगर आप SEO और Keyword Research पर काम करते हो तो आपको short Tail keyword पर काम नही करना चाहिए अगर आप अभी नई वेबसाइट हो.

आपको Long Tail Keyword पर काम करना चाहिए. क्योकि आज के समय पर Long Tail Keyword पर रैंक करना आसान है.

19.Analyse Search Console डाटा –

दोस्तों आपको समय समय पर search console के सता को भी analyse करना होता है जिससे आपको पता लगता रहता है की अपक गूगल से किन किन keyword पर ट्रैफिक मिल रहा है.

तो अपक उन keyword को अपने आर्टिकल में ऐड करना होता हा जिनसे अपक search से ट्रैफिक आ रहा है.

इससे आपको ट्रैफिक ज्यादा मिलने स्टार्ट हो जाता है.

20. Web stories के यूज़ से –

दोस्तों अगर आज के समय में आप नए ब्लॉग या वेबसाइट पर काम कर रहे है और जल्द से जल्द आप उस ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो वेब स्टोरीज इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है.

आज के समय में लोग वेब स्टोरीज पर काम करकर ही अपने नए ब्लॉग पर लाखो का ट्रैफिक ला रहे है.

अंतिम विचार-New Blog ki traffic kaise badhaye

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपके blog ki traffic kaise badhaye इससे जुड़े सारे सवाल ख़त्म हो चुके हो गये होंगे.

और साथ ही साथ आपके Blog par traffic kaise laye से जुडी आपको साडी जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर अभी भी आपको How to get Traffic on new Blog in Hindi से जूसी कोई भी दिक्कत है तो आ मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.

आपका मेरी पोस्ट बनाये ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक कैसे लाये ? पढने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

READY TO GROW YOUR BUSINESS?

Fill and Submit Form