How to Buy Cheapest web hosting from Hostinger?दोस्तों आज के समय में सस्ती के साथ साथ एक बेहतर होस्टिंग ढूंढ़ना बहुत ही मुश्किल है अगर कोई Hosting सस्ती होती है तो वो बेहतर नहीं होती और अगर बेहतर होती है तो सस्ती नहीं होती है पर आज मैं आपको एक ऐसी Web Hosting के बारे में बताने जा रहा हु जो सस्ती भी है और बेहतर भी है।
जी हाँ मैं आपको आज बताने जा रहा हूँ Hostinger Web Hosting के बारे में इस आर्टिकल में मैं Hostinger Web Hosting Review in Hindi में दूंगा और आपको बताऊंगा की आप Hostinger se web Hosting kaise kharide वो भी और सस्ते रेट पर और और भी ज्यादा Bonus के साथ।
तो अगर आप Web Hosting खरीदने के बारे में सोच रहे है और आपको समझ में नहीं आ रहा है और आप सोच सोच कर परेशान है की आप Kaun si Web Hosting kharide तो आज आपको इस सवाल के सही जवाब के साथ साथ बहुत कुछ और भी मिलने वाला है जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
Hostinger se web Hosting kaise kharide hindi|How to buy hosting from Hosting in Hindi-
तो आप में से अधिकतर लोग वेब होस्टिंग के बारे में जानते होंगे Web Hosting kya hoti hai और Apko web Hosting ko kharidte samay kin kin bato ka dhyan rakhna chahiye अगर ही जानते तो कोई बात नहीं मैं इस पोस्ट मैं आपको शार्ट में बता दूंगा पर अगर आप Detailed में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
पर अगर मैं आपको शार्ट में बताऊ तो किसी भी Website पर उस जगह को Web Hosting कहा जाता है जहा पर उस Website की सभी फाइल्स एवं डाटा को स्टोर करके रखा जाता है
या दूसरे शब्दों में Web Hosting को हमारी Website का घर भी कहा जा सकता है. वेब होस्टिंग खरीदने में कई सारे लोग गलतियां को दे देते हैं, इसलिए आज का यह पोस्ट अगर आप नुकसान से बचना चाहते है और Hostinger से बहुत ही कब पैसो में बहुत ही अच्छी होस्टिंग खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना और जो भी और मैं जैसे जैसे आपको बताता हूँ उसको ठीक तरह से समझ कर उस पर काम करना।
Web Hosting कम्पनीज इस बात पर खास रूप से ध्यान देती है की अधिक से अधिक डाटा एवं फाइल्स को Website पर स्टोर किया जा सके, यही कारण है कमपनीज़ भिन्न -भिन्न Website के लिए अलग – अलग प्रकार के Web Hosting प्लान्स लेकर आ रही है
आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की कैसे Hostinger se web Hosting kaise kharide.
Hostinger Web Hosting company review in Hindi-
जैसा की हम भली भांति जानते है किसी भी Website को बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन की आवश्यकता होती है ,किसी भी Website को बनाने के लिए Web Hosting और डोमेन बहुत महतवपूर्ण तत्व होते है।
किसी भी Website की स्पीड, स्थिति , Web Hosting पर निर्भर करती है। इसीलिए Web Hosting खरीदते समय इस बात पर अधिक ध्यान रखना चाहिए की Web Hosting हमेशा अच्छी Web Hosting कंपनी से ही खरीदे.
तो अब मैं अब आपको थोड़ा सा Hostinger Web Hosting company के बारे में थोड़ा आपको बताने जा रहा हूँ तो होस्टिंगर होस्टिंग कंपनी एक अमेरिकन बेस कंपनी है जिसको 2004 में बनाया गया और इसका नाम Hosting Media रखा गया जिसे बाद में 2011 में बदलकर Hostinger रख दिया गया।
इस समय होस्टिंगर कंपनी का यूज़ 29 million यूजर 178 देशो से कर रहे है। और सबसे अच्छी बात ये है की हर दिन 10000 नए यूजर इस पलटफोर्म पर Signup करते है।
इस जानकारी को आप होस्टिंगर वेबसाइट पर या यहाँ पर क्लिक करने के बाद पढ़ सकते है ।
इस समय भारत में Hostinger सबसे अच्छी Web Hosting प्रोवाइडर में गिना जाता है जिसमे अलग -अलग Website के लिए प्रति माह के अनुसार अलग -अलग प्लान्स उपलब्ध है.
Click to activate Hostinger 90% Discount deal
Hostinger Web Hosting Features and Free Stuff-
तो किसी भी चीज को खरीदने से पहले आपको उस चीज के बारे में ठीक से और पूरी तरह से जानना बहुत ही जरुरी होता है तो यहाँ पर तो बात हम Hostinger se web Hosting kaise kharide की कर रहे है तो आपको होस्टिंगर के बारे में भी अच्छी तरह से जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है, तो चलिए मैं अब आपको एक एक करके होस्टिंगर वेब होस्टिंग के फीचर्स के बारे में बताता हूँ जिससे आपको बहुत सारी चीजे क्लियर हो जाएँगी।
1.Uptime and loading speed-
दोस्तों हर वेबसाइट की जो growth होती है वो उसकी Loading speed और Uptime पर Depend करती है क्योकि अगर कोई भी visitor आपकी वेबसाइट पर आता है और आपकी वेबसाइट ठीक तरह से लोड नहीं होती है तो फिर visitor वहां से भाग जायेगा।
Uptime Basically ये बताता है की आपकी जो वेबसाइट है वो कितने प्रतिशत समय On mode में होती है और सबसे अच्छी बात ये है की Hostinger web hosting आपको 99.99% Uptime का वादा करती है ।
और अगर किसी भी वजह से अगर ये Uptime कम जाता है तो Hostinger आपको 5% आपकी Monthly फीस का वापस कर देगी। जो की बहुत ही अच्छी बात है।
2.Very Affordable Price-
जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया था की Hostinger आपको बहुत ही कम Price के अंदर बहुत ही अच्छी Hosting दे रहा है और ये ही Hostinger की जीत का मुख्या कारण है।
तो आप बहुत ही कम रेट के अंदर बहुत ही अच्छी web Hosting को खरीद सकते है और अगर आप मेरे Affiliate link से Buy करते है और मेरे Cupon Code NY202 को यूज़ करते है तो आपको और भी ज्यादा Discount और Bonuses मिल सकते है, तो डियर की लिया कर रहे हो जल्दी करो और निचे दिए गए बटन पर Click करने के बाद Buy करो।
Click to activate Hostinger 90% Discount deal
3.Free Domain-
एक बहुत ही अच्छे प्राइस डील के साथ साथ होस्टिंगर आपको एक साल के लिए Free Domain भी देती है जो की और भी अच्छी बात है।
4.Free SSL Certificate-
जैसे आपको पता है की इस समय Google ने हर किसी वेबसाइट के लिए रैंकिंग के लिए SSL certificate को compulsary कर दिया है ऐसे में Hostinger Web Hosting कंपनी आपको एक साल के लिए बिलकुल फ्री SSL भी दे रही है।
4. 30 Days Money Back Guarantee-
ये मुझको Hostinger web Hosting company की सबसे अच्छी बात लगती है जो है की अगर Buy chance अगर आप Hostinger कंपनी की web Hosting service से खुश नहीं हो जो की बहुत ही कब चांस है तो ऐसे में Hostinger आपको 30 दिन की Moneyback Gaurantee भी देती है।
इस केस में आपको आपका पूरा पैसा 30 दिन के अंदर मिल जायेगा।
5.Backup Facility-
दोस्तों आज के समय में अपने भी सुना होगा की बहुत सारी वेबसाइट हैक हो जाती है तो इस केस में आपकी website का बैकअप होना बहुत ही जरुरी हो जाता है।
बैसे आप इसको मैन्युअली भी कर सकते हो पर ये ऑप्शन आपको Hostinger फ्री में दे देती है।
6.Customer Support-
दोस्तों मैं अगर आपको पर्सनली आपको बताऊ तो मुझे Hostinger का जो Customer supporrt है वो बहुत ही अच्छा लगता है तुम कोई भी प्रॉब्लम का solution मानगो आपको बहुत ही जल्द रिप्लाई आता ही है।
7.Free Site Migration-
दोस्तों अगर आपकी जो साइट है वो अगर किसी दूसरी Hosting पर है और आप उसको Hostinger पर लाना चाहते है तो इसको Hostinger फ्री में करकर आपको देता है।
दोस्तों अगर आप इस काम को किसी से कराओगे तो वो बहुत ही मोटा पैसा आपसे लेता है।
8.Free Cloudflare CDN Integration-
दोस्तों Hostinger Web Hosting में जो CDN का support होता है वो आपको free में मिल जाता है जो बहुत ही अच्छा है और आपको अपनी वेबसाइट पर CDN का यूज़ करना ही चाहिए इससे आपको बहुत सारे फायदे हो जाते है।
9.Hpanel Instead of Cpanel-
आपको अगर आप किसी भी और होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीदते है तो वहां पर आपको cpannel मिलता है पर अगर आप Hostinger से Webs hosting खरीदते है तो यहाँ पर आपको Cpannel की जगह पर Hpannel मिलता है जो की बहुत ही आसान है।
Every time Upgrate-
आप Hostinger के किसी भी plan को किसी भी समय पर किसी भी प्लान में Upgrte कर सकते हो ये facality आपको होस्टिंगर देता है।
Hostinger se sasti hosting kaise kharide|How can you Buy Hostinger Hosting At the Lowest price in Hindi –
Hostinger Website Web Hosting प्रोवाइड करने वाली एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है, जिसके प्लान्स भी दूसरी होसटिंग प्रोवाइडर की तुलना में बहुत कम है और सबसे अच्छी बात ये है की इस कंपनी से Web Hosting को खरीदना एक बहुत सरल काम है.
इस कंपनी में इस बात की बाध्यता नहीं है की आप डोमेन भी Hostinger से खरीदे अगर आप चाहते है की डोमेन आप किसी दूसरे प्रोवाइडर से खरीदे, तो आप कही और से डोमेन खरीद सकते है और अपनी Web Hosting के साथ पॉइंट करके आसानी से अपनी Website चला सकते है.
तो अब बात करते है की आप किस तरह से बहुत ही कम Price में Hostinger Hostinger se web Hosting kaise kharide तो इसके लिए जो भी मैं आपको नीचे process बताने जा रहा हूँ उसको आपको Step By Step Follow करना है और आप बहुत ही आसानी से बहुत ही काम प्राइस के अंदर होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीद सकते है।
Step:-1
सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए Button पर क्लिक कर लेना है जिससे आप Hostinger की वेबसाइट पर आसानी से चले जायेंगे।
Click to activate Hostinger 90% Discount deal
Step:2-
अब आपको Hostinger की Website पर Sign up करने के लिए अप्पन अकाउंट बनाना होगा. Hostinger अकाउंट बनाना बहुत ही सरल उसके लिए आपको ईमेल एड्रेस की आवश्यकता होगी.
Step:3-
अब आपको अपनी इच्छा के अनुसार Hostinger के द्वारा बताये गए भिन्न -भिन्न प्लान्स में कोई भी एक प्लान को चुन लेना है. यदि आप इस क्षेत्र में नए है और आपका बजट भी बहुत अधिक नहीं है तो हम आपको सुझाव देंगे की आप बेसिक प्लान का ही चुनाव करे जो आपके लिए उपयुक्त रहेगा.
Step:4-
अब आप अपने प्लान पर क्लिक करके उसको Hostinger की कार्ट में रख सकते है और फिर कार्ट में जाकर उसके लिए पेमेंट कर सकते है।
और यहाँ पर आपको NY2021 Cupon Code को Apply करना है ।
Step:5-
साथ ही आपको बताते चले Hostinger पेमेंट मोड के लिए डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,UPI ,नेट बैंकिंग , सभी प्रकार के मेथड को स्वीकार करती है अआप इनमे से किसी भी पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके Hostinger Web Hosting को खरीद सकते है।
Step:6-
जैसे ही आप पेमेंट ऑप्शन को चुनेंगे तो इसके बाद आपको इस form में अपनी डिटेल्स को भरना है और इसके बाद आप Hostinger से Web Hosting को buy कर सकते है।
Hostinger की Web Hosting के फायदे
- अगर देखा जाये तो Hostinger दूसरी Web Hosting प्रोवाइडर की तुलना में सबसे तेज ,सस्ती और सुरक्षित Web Hosting सर्विस में से एक है. यही कारण है Hostinger ,ब्लॉगगेर ,डिजिटल मार्केटर, वेबसाइट डेवलपर के मध्य बहुत तीर्व गति से प्रचलित हो रही है.
- Hostinger 99 % uptime की गारंटी देते है.
- इसमें कैच मैनेजर के साथ फ़ास्ट लोडिंग प्राप्त होती है.
- वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए इसमें बहुत सारे फीचर दिए गए है जैसे की क्लिक इंस्टालर ,PHP7 सपोर्ट ,ऑप्टीमाइज़्ड फॉर वर्डप्रेस ,कटिंग एज NGINX CACHING ,एचटीटीपी/2 ,लाइट स्पीड CACHE आदि.
- इसमें वेबसाइट को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने के लिए यूजर फ्रेंडली डैशबोर्ड भी मिलता है।
- ये 24*7 का सपोर्ट देती है यदि आप इस क्षेत्र में नए है तो आपके लिए सुविधा बहुत काम सकती है क्युकी शुरू शुरू में आपको किसी समस्या का सामान करना पड़ता है तो Hostinger की chat सपोर्ट टीम हमेशा आपकी समस्या का निदान करने के लिए उपलब्ध रहती है.
- इसके प्लान्स की कीमत दूसरी कम्पनीज की तुलना में बहुत कम है जिसमे आपको अनलिमिटेड फीचर्स एवं फ्री डोमेन की सुविधा दी जाती है.
Hostinger की Web Hosting के नुक्सान
- इस Web Hosting के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है की इसमें आपको Free प्लान में डेली बैकअप का फीचर नहीं मिलता है जोकि एक बहुत ही महतवपूर्ण फीचर माना जाता है. Hostinger डेली बैकअप का ऑप्शन बेसिक प्लान में उपलब्ध नहीं करती है इसके लिए आपको प्रीमियम प्लान को परचेस करना होगा।
- अगर आप इनकी सपोर्ट टीम से कांटेक्ट करना चाहते है तो फ़ोन /कॉल सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
- मान लीजिये आपने 400 रुपए में एक वर्ष के लिए बेसिक प्लान लिया है और एक वर्ष के बाद आप इसको Renew करवाना चाहते है तो Hostinger अपने प्लान के मूल्य को बढ़ा देता है जोकि ग्राहक के लिए कभी -कभी निराशाजनक होता है.
- इनकी आफ्टर सेल सर्विस इतनी अच्छी नहीं अगर आप इनकी सपोर्ट टीम से कांटेक्ट करना चाहते है तो आपको उनकी तरफ से मिलने वाले जवाब के लिए लम्बे समय के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है.
- Hostinger केवल Web Hosting के लिए 30 दिन के लिए मनी बैक गारंटी देती है और किसी सर्विस के लिए नहीं.
FAQ-Hostinger se web Hosting kaise kharide
1. होस्टिंगर होस्टिंग पर विस्वास क्यों करना चाहिए?
Ans:दोस्तों आज के समय में अगर आप आप कोई भी वेब होस्टिंग को खरीदना चाहते है तो अपने hotinger के बारे में जरुर ही सुना होगा,और आपको अगर आज के समय में वैल्यू फॉर मनी अगर कोई वेब होस्टिंग चाहिए तो hostinger बेस्ट है.
क्योकि Hostinger का सपोर्ट सिस्टम बहुत ही अच्छा है.
2.किस किसको होस्टिंगर वेब होस्टिंग का यूज़ करना चाहिए?
Ans:होस्टिंगर वेब होस्टिंग का यूज़ बिगनीर्स को करना चाहिए या फिर उन सभी लोगो को करना चाहिए जिन लोगो को वेबसाइट डिजाईन के बारे में ज्यादा टेक्निकल जानकारी नही है, क्योकि होस्टिंगर वेब होस्टिंग का का सपोर्ट सिस्टम बहुत ही अच्छा है.
3.क्या Beginner’s के लिए Hostinger web hosting ठीक है ?
Ans: Beginner’s के लिए Hostinger web hosting सबसे अच्छी है और मैं तो Begineers को Hostinger को use करने की सलाह ही देना चाहता हूँ.
4.Hostinger वेब होस्टिंग कितने रियल टाइम ट्रैफिक को आसानी से झेल सकता है?
Ans:Hostinger वेब होस्टिंग का शेयर्ड प्लान रियल टाइम में 100 से 120 यूजर ट्रैफिक को आसानी से झेल सकता है?
अंतिम विचार-Hostinger se web Hosting kaise kharide.
आज हमने अपने पोस्ट Hostinger se web Hosting kaise kharide के माध्यम से आपको बताया कैसे आप Hostinger से बहुत ही आसानी Web Hosting उचित मूल्य पर खरीद कर अपनी वेबसाइट का निर्माण कर सकते है.
अगर अभी भी आपके Hostinger se sasti hosting kaise kharide से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप मुझे Comment Box में पूछ सकते है ।
और अगर आप Hostinger se hosting kaise kharide step by step Proces इससे जुडी कोई भी सलाह या जानकारी देना चाहते है तो भी आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है ।
और अगर आपको हमारा Hostinger Web Hosting review in Hindi पसंद आया है तो आप इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर share भी कर सकते है।
आपका हमारा आर्टिकल क्या आपको Hostinger Web Hosting review in Hindi ? के बारे में पढ़ने के लिए धन्यवाद।