website migrate kaise karen from one domain to another domain?दोस्तों आज के समय में अगर आप अपनी वेब होस्टिंग से परेशान होते हो तो आपको उसको नयी वेब होस्टिंग पर ट्रान्सफर करना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है,
क्योकि अगर आप अपनी wordpress Website या wordpress Blog को ट्रान्सफर नही करते हो तो आपको इससे बहतु बड़ा नुकसान हो सकता है.
मैं आपको बता देना चाहता हूँ अगर आप अपनी वेबसाइट को एक अच्छे सर्वर पर मूव नही करते हो तो इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक कम हो सकता है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी डाउन हो सकती है.
पर जब वेबसाइट को ट्रान्सफर करने की बारी आती है तो यहाँ पर बहुत से लोगो को वेबसाइट को मूव करना बुत ही मुश्किल होता है.
क्योकि इसके लिए आपको थोडा बहुत टेक्निकल जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है, और एक बात और की यहाँ पर लोगो को ये दर भी बना रहता है की अगर वेबसाइट को ट्रान्सफर करते समय अगर थोड़ी भी गलती हो जाती है तो आपकी पूरी मेहनत ख़राब हो जाती है.
क्योकि इसके बाद आपकी साड़ी मेहनत ख़राब हो जाती है.
तो ऐसे लोग जो आपकी वेबसाइट को एक सर्वर से दुसरे सर्वर पर मूव करना चाहते है तो और उनका सबसे बड़ा सवाल है की website migrate kaise karen from one domain to another domain तो वो लोग इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है और जो भी मैं उनको करने के लिए कहता हूँ .
Site migration क्या है?|Site migration meaning in hindi
जो लोग Website migration के बारे में नही जानते है तो उन लोगो को मैं बता देना चाहता हूँ की Site migration वो प्रोसेस होती है जिस प्रोसेस में हम अपनी वेबसाइट का डाटा दूसरी वेबसाइट या सर्वर पर ट्रान्सफर कर देते है.
Website migrate Kaise Karen from one domain to another domain-
अब तक आपको पता चल चूका होगा की Site migration क्या होता है? अब बात आती है WordPress blog ko Migrate kaise karen?
तो अब मैं आपको बता देना चाहता हूँ की जब आप वेबसाइट को ट्रान्सफर करने के बारे में सर्च करते है तो आपको बहुत से तरीके मिल जायेंगे जिसमे से कुछ तरीके पर आप काम आसानी से कर सकते है.
इसे भी पढ़े:WordPress Default Admin Url को आसानी से Change करें.
पर मैं आज आपको इस पोस्ट में ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके यूज़ से आप अपनी WordPress website ko ek domain se dusre domain par transfer kar sakte है.(How to Transfer wordpress website from old domain to new domain in hindi)
तो अगर आप भी अपनी वेबसाइट को आसानी से एक वेब सर्वर से दुसरे सर्वर पर डालना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ पढ़ सकते है.
WordPress website ko ek hosting se Dusri hosting par move kaise karen-
दोस्तों वर्डप्रेस वेबसाइट को एक सर्वर से दुसरे सर्वर पर ट्रान्सफर करने के लिए आपको ज्यादा टेक्निकल जानकारी का होना ही जरुरी नही है.
अगर आप थोडा वर्डप्रेस के बारे में जानते है तो आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को बहुत ही आसानी के साथ migrate कर सकते है.
तो चलिए अब उन स्टेप्स के बारे में जानते है जिनको यूज़ करकर आप बड़ी ही आसानी से अपनी वेबसाइट को एक होस्टिंग से दुसरे होस्टिंग पर मूव kar sakte हो.
WordPress blog ko Migrate Kaise karen-Step by Step Guide-
सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट जिसको आपको मूव करना है और जिस पर मूव करना है तो दोनों में आपको All In One Wp Migration का फ्री पर premium वर्शन को install कर लेना है.
इसके बाद आपको जिस वेबसाइट को मूव करना है उसका बैकअप ले लेना है और वहां पर Export button पर क्लिक kar लेना है और बैकअप को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड kar लेना है.
उसके बाद आपको उस वेब होस्टिंग में वर्डप्रेस को install kar लेना है जिस पर वेबसाइट या ब्लॉग पर मूव करना है. और All In One Wp Migration Plugin को install kar लेना है.
इसके बाद जिस वेब होस्टिंग पर आपको वेबसाइट ट्रान्सफर करना है उस वेबसाइट के All In One Wp Migration Plugin में Import button पर क्लिक kar लेना है.
क्लिक करने के बाद आपको उस बैकअप को choose kar लेना है जो अपने डाउनलोड किया था.
choose करने के बाद कुछ टाइम के बाद बैकअप अपलोड होना स्टार्ट हो जायेगा, और कुछ देर के बाद आपकी वेबसाइट migrate हो जाएगी.
इतना करने के बाद आपकी WordPress website Migrate हो जायेगा.
अंतिम विचार-website migrate kaise karen from one domain to another domain
दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आप website migrate kaise karen from one domain to another domain के बारे में समझ में आ चूका होगा.
अगर दोस्तों आपको मेरी दी हुई जानकरी पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर kar sakte है.
आपका मेरी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद.